Monday, November 3, 2025
Homeराज्यदिल्लीआयुष यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट AMO बने: UPSC की परीक्षा में 15वीं...

आयुष यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट AMO बने: UPSC की परीक्षा में 15वीं रैंक; म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ऑफ दिल्ली में चयन – Kurukshetra News


बातचीत करते AMO डॉ. हिमांशु प्रधान।

हरियाणा के कुरुक्षेत्र की श्री कृष्ण आयुष यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट डॉ. हिमांशु भूषण प्रधान का संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के परिणाम में आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर (AMO) के रूप में चयन हुआ। डॉ. हिमांशु मूल रूप से ओडिशा राज्य के बालेश्वर जिले के गांव गोपीनाथप

.

पिछले साल वे ओडिशा लोक सेवा आयोग में भी बतौर आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी चयनित हुए थे। कल 14 अगस्त को UPSC का रिजल्ट आया, जिसमें उन्होंने देशभर में 15वीं रैंक हासिल की। हरियाणा से सिर्फ उनका ही चयन म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ऑफ दिल्ली के लिए हुआ है।

ओडिशा में भी AMO

डॉ. हिमांशु ने 2014 में 12वीं (मेडिकल) उत्तीर्ण की। 2016 में नीट परीक्षा पास कर राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं अस्पताल (बलांगीर) ओडिशा में बीएएमएस में दाखिला लिया, जहां वे सेकेंड टॉपर रहे। स्नातकोत्तर (PG) के लिए उन्होंने ऑल इंडिया आयुष पीजी प्रवेश परीक्षा में 316वीं रैंक हासिल कर आयुष यूनिवर्सिटी के काय चिकित्सा विभाग (मेडिसिन) में प्रवेश लिया।

माता-पिता बैकबोन

डॉ. हिमांशु ने कहा कि मेरे माता-पिता और बहनें मेरी बैकबोन हैं। उनके पिता योगेश्वर प्रधान और माता लक्ष्मी प्रिया ओडिशा गांव में रहते हैं। पिता योगेश्वर प्रधान ग्रामीण बैंक में प्रबंधक पद से सेवानिवृत्त हैं। बड़ी बहन मधुस्मिता और सुचिस्मता शादीशुदा हैं। डॉ. हिमांशु बताते हैं कि किसी मंजिल को हासिल करने के लिए दृढ़ निश्चय बेहद जरूरी है।

कुलपति ने बधाई दी

यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. वैद्य करतार सिंह धीमान ने कहा कि डॉ. हिमांशु की उपलब्धि यूनिवर्सिटी के लिए गर्व की बात है। इससे आयुर्वेद के प्रति युवाओं की बढ़ती रुचि को प्रोत्साहन मिलेगा। मेहनत, लगन और सकारात्मक दृष्टिकोण से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी उनके स्टूडेंट देशभर में यूनिवर्सिटी का नाम रोशन करेंगे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments