आरएएस-2023 के रिजल्ट में अजमेर से कईं कैंडिडेट्स ने सफलता हासिल की। टॉप् टेन की लिस्ट में भी अजमेर से तीन कैंडिडेट्स शामिल हुए है। अजमेर जिले के डूंगरिया कलां गांव के रहने वाले कुशल चौधरी ने पहला स्थान पाया और वे अभी राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल तबीजी
.
सबसे पहले देखें टॉप 3 की PHOTO’S…..
1. अजमेर के कुशल चौधरी को मिली 1st रैंक
अजमेर जिले के डूंगरिया कलां गांव के रहने वाले कुशल चौधरी ने RAS-2023 में टॉप किया है। वह वर्तमान में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल तबीजी में लैब असिस्टेंट हैं और पुलिस लाइन क्वार्टर में रहते हैं। कुशल ने कहा- पिता खेती करते हैं। सेल्फ स्टडी की है और दूसरे प्रयास में सफलता मिली।
2.पुष्कर की अंकिता पाराशर की दूसरी रैंक

पुष्कर (अजमेर) की अंकिता पाराशर को दूसरी रैंक मिली है। अंकिता के पिता सत्यनारायण पाराशर राजकीय चिकित्सा सेवा में कार्यरत थे। उनका सपना था कि बेटी प्रशासनिक सेवा में जाए। पिता के असमय निधन के बाद अंकिता ने उनके सपनों को अपने जीवन का लक्ष्य बनाया। अंकिता तीसरे प्रयास में RAS की एलाइड सर्विस में चयनित हुई थी और वर्तमान में जयपुर जिले के दूदू में बीडीओ पद पर कार्यरत हैं।
3.विवादित SI भर्ती में सिलेक्शन, अब RAS भर्ती में तीसरी रैंक

अजमेर की किशनगढ़ तहसील के रलावता गांव के परमेश्वर चौधरी (27) ने तीसरी रैंक हासिल की है। उनको दूसरी कोशिश में सफलता मिली है। परमेश्वर चौधरी वर्तमान में नागौर पुलिस लाइन में उप निरीक्षक (एसआई) के पद पर कार्यरत हैं। परमेश्वर ने बताया- एसआई भर्ती-2021 में 17वीं रैंक थी। मामला कोर्ट में चल रहा है। वर्ष 2020 में लैब असिस्टेंट पद पर भी सिलेक्शन हुआ था।
अब देखें अजमेर जिले बाकी टॉपर्स की PHOTO’S………

अजमेर जिले के किशनगढ़ में रहने वाले राजेश चौधरी ने आरएएस 2023 में 47 रेंक हासिल की है। राजेश रेवेन्यू बोर्ड में एलडीसी पद पर पोस्टेड है। राजेश के द्वारा दूसरे प्रयास में क्लियर किया गया। राजेश के पिता बजरंग चौधरी किसान है।

अजमेर जिले के किशनगढ़ में रहने वाली पायल दाधीच(26) ने आरएसएस में 34वीं रैंक हासिल की है। पायल ने दूसरे प्रयास में RAS क्लियर किया है। पायल के माता-पिता दोनों टीचर हैं।

दौराई निवासी निशा करेसिया ने RAS परीक्षा में 269 रैंक हासिल की। उसने बताया मम्मी व दीदी का पूरा सहयोग किया और मोटीवेट करती थी। खेती पर काम करते समय मम्मी को देखा और उनका थका चेहरा देखकर लगता था कि मम्मी को आराम देने के लिए कुछ करना पडे़गा। 2021 में भी दिया लेकिन सफल नहीं हो पाई। बहुत खुश हूं। वे वर्तमान में दौराई में ग्राम विकास अधिकारी है।
Topics:

