Monday, December 1, 2025
Homeराज्यबिहारआरा पहुंचे अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी: स्ट्रॉन्ग रूम, काउंटिंग सेंटर का...

आरा पहुंचे अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी: स्ट्रॉन्ग रूम, काउंटिंग सेंटर का किया निरीक्षण; सीसीटीवी की मॉनिटरिंग, बिजली आपूर्ति, सुरक्षा व्यवस्था जांची – Bhojpur News


मतगणना केंद्र के सभी कोषांगों की समीक्षा कर दी आवश्यक हिदायतें।

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण संचालन की तैयारियों को लेकर रविवार को अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार सी. एच. ने भोजपुर जिले के बाज़ार समिति,आरा स्थित स्ट्रॉन्ग रूम एवं मतगणना केंद्र का विस्तृत निरीक्षण किया

.

निरीक्षण के दौरान उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप की गई सभी व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की। इस दौरान उन्होंने स्ट्रॉन्ग रूम परिसर में स्थापित सीसीटीवी कैमरा मॉनिटरिंग सिस्टम, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, लॉगबुक संधारण, त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था तथा सुरक्षा बलों की तैनाती की स्थिति का विस्तारपूर्वक अवलोकन किया।

मौके पर एसपी, डीडीसी, निर्वाची पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

अधिकारियों को निर्देश देकर बोले- लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता नहीं बरती जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मतगणना तक सभी सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए।

निरीक्षण के क्रम में उन्होंने मतगणना केंद्र में बनाए गए विभिन्न कोषांगों की भी समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों से तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि सभी व्यवस्थाएँ निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप होनी चाहिए ताकि मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा उत्पन्न न हो। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक भोजपुर, उप विकास आयुक्त भोजपुर, सभी निर्वाची पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी बज्रगृह कोषांग समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments