Tuesday, December 2, 2025
Homeराज्यबिहारइंजीनियर संग मारपीट का आरोपी मुखिया का बेटा अरेस्ट: केवटी में...

इंजीनियर संग मारपीट का आरोपी मुखिया का बेटा अरेस्ट: केवटी में नल-जल योजना की जांच के दौरान हुई थी घटना, दो महीने से फरार था आरोपी – Darbhanga News


पुलिस हिरासत में गिरफ्तार आरोपी शुभम झा।

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कनीय अभियंता (जेई) राजेश कुमार पासवान के साथ मारपीट और जातिसूचक गाली-गलौज करने के मामले में केवटी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक बंसारा पंचायत के मुखिया संजय झा का पुत्र शुभम झा है। पुलिस ने उसे

.

मामला 28 जून 2025 की देर शाम का है। जेई राजेश कुमार पासवान अपने सहकर्मी दिव्यांश शेखर के साथ विभागीय आदेश के बाद 27 जून 2025 के तहत नल-जल योजना का भौतिक सत्यापन करने के लिए बंसारा पंचायत के भरतपुर गांव पहुंचे थे।

मारपीट की घटना के बाद घायल जूनियर इंजीनियर को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था।

निरीक्षण के दौरान मुखिया के बेटे ने इंजीनियर से मांगा था आईडी कार्ड

गांव में निरीक्षण के दौरान काले रंग की बुलेट पर सवार होकर मुखिया का बेटा शुभम झा आया और अभियंता से आईडी कार्ड मांगा। जब राजेश ने पहचान पत्र दिखाते हुए बताया कि वे नल-जल योजना की जांच करने आए हैं, तो युवक ने गाली-गलौज शुरू कर दिया। आरोप है कि उसने राजेश की मोटरसाइकिल की चाबी छीन ली और नाम पूछने पर जातिसूचक गालियां दीं। इसके बाद लात-घूंसों से उनकी पिटाई कर दी थी।

इंजीनियर राजेश को धमकी देते हुए शुभम ने अपनी बुलेट पर बैठने को मजबूर किया था। इसके बाद राजेश के सहकर्मी दिव्यांश शेखर को भी बाइक पर बैठाकर ले मुखिया का बेटा अपने घर ले आया था। फिर दोनों की मुखिया के बेटे ने पिटाई की थी। इस दौरान राजेश का मोबाइल भी छिन लिया गया था।

राजेश के साथी ने किसी तरह विभागीय स्टाफ को कॉल कर जानकारी दी थी

इस बीच दिव्यांश ने किसी तरह अपने विभागीय स्टाफ को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना पर केवटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को वहां से सुरक्षित निकालकर थाने लाई। बाद में दोनों को इलाज के लिए केवटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। उपचार के बाद देर रात राजेश को अस्पताल से छुट्टी दी गई।

जूनियर इंजीनियर राजेश ने थाने में लिखित आवेदन दिया था

जेई राजेश कुमार पासवान ने थाने में लिखित आवेदन देकर पूरी घटना की जानकारी दी थी। आवेदन में उन्होंने आरोप लगाया था कि शुभम झा ने उनके काम में बाधा पहुंचाई, जातिसूचक गालियां दीं और बेरहमी से उनके साथ मारपीट की। राजेश ने आरोपी पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की भी मांग की।

थाना अध्यक्ष सदन राम ने बताया कि अभियंता के आवेदन पर कांड संख्या 158/25 दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई। घटना के बाद से शुभम झा फरार चल रहा था। पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी। पुलिस को उसके ठिकाने की सूचना मिली और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।आज उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments