Monday, July 7, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशइंदौर में जाम के डर से रास्ता बदला: इलाज में देरी...

इंदौर में जाम के डर से रास्ता बदला: इलाज में देरी से मौत; उल्टी-दस्त से पीड़ित युवक को ले जा रहे थे अस्पताल – Indore News



28 साल के युवक धीरज चौधरी की मौत हो गई।

हाल ही में इंदौर-देवास रोड पर जाम के कारण तीन लोगों की मौत के बाद एक और युवक की मौत हो गई। यह मौत जाम के कारण नहीं बल्कि जाम की आशंका के कारण हुई। गारी पीपल्या में रहने वाले एक युवक की तबीयत आधी रात को बिगड़ी। इस पर परिजन इंदौर रोड पर जाम की आशंका में

.

युवक का नाम धीरज चौधरी पिता गणेश चौधरी (28) है। चाचा गेंदलाल चौधरी ने बताया बुधवार को उसे उल्टी-दस्त हो रहे थे। फिर रात पौने दो बजे तकलीफ ज्यादा होने पर इस पर परिवार के लोग उसे कार से लेकर सिंगापुर टॉउन शिप के रास्ते उसे इंदौर लाने के लिए रवाना हुए थे। इस बीच रास्ते में जाम की आशंका के कारण परिजन घबरा गए। उन्होंने गाड़ी टर्न की और सांवेर वाली रोड से मांगलिया के लिए रवाना हुए। यहां वे उसे रेलवे गेट, मांगलिया स्थित एमएम हॉस्पिटल ले गए। यहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखी तो उसे इंदौर रेफर करने को कहा।

इस पर परिजन ने मौके की नजाकत समझी। चाचा गेंदालाल का कहना है कि इंदौर की ओर आने वाले रोड पर अकसर जाम लगता है और देर हो जाती। इसके मद्देनजर उसे लेकर देवास के लिए रवाना हुए। यहां भी कई वाहन थे और वाहन धीमी रफ्तार से थे। इस बीच उसकी हालत बिगड़ती गई। इस पर परिजन उसे रास्ते में ही शिप्रा के आगे स्थित योगीराज हॉस्पिटल ले गए जहां उसे मृत घोषित किया गया।

बाद में उसका शव देवास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। गुरुवार दोपहर को उसका पोस्टमॉर्टम हुआ लेकिन अभी रिपोर्ट नहीं मिली है। गारी पीपल्या के पूर्व सरपंच निर्भय पटेल ने बताया कि सिंगापुर टॉउनशिप से एबी रोड आने वाले रास्ते में दिन में कई बार जाम लगता है। देर रात तक अकसर ऐसी स्थिति बनती है। धीरज एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में जॉब करता था। परिवार में पत्नी आरती और 3 वर्षीय बेटी दिशा है।

कल ही सिंगापुर टॉउनशिप के रहवासियों ने किया था प्रदर्शन

इंदौर के तलावली चंदा, सिंगापुर टाउनशिप और आसपास की कॉलोनियों के रहवासी रोजाना जाम और बुनियादी सुविधाओं की कमी से परेशान हैं। इसे लेकर मंगलवार को उन्होंने गांधी प्रतिमा पर जमकर प्रदर्शन किया था। रहवासी हाथों में तख्तियां लिए थे। इनमें महिलाएं भी शामिल थी। प्रदर्शन के बाद उन्होंने कलेक्टोरेट पहुंचकर ज्ञापन दिया।

रहवासियों का कहना है कि वे एक साल से ज्यादा समय से वे इन समस्याओं से जूझ रहे हैं लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। तलावली क्षेत्र की कॉलोनियों के लोग रोज इस परेशानी से गुजरते हैं। सबसे बड़ी समस्या खराब रोड और रोज पंचवटी से सिंगापुर टॉउन शिप तक लगने वाला जाम है।

यहां से गुजरने में एक से डेढ़ घंटा निकल ही जाता है। अगर किसी को इमरजेंसी में हॉस्पिटल जाना हो या ऑफिस, तो पहुंचना मुश्किल हो जाता है। दोनों तरफ ब्रिज बनाने का प्रस्ताव भी आया था, अगर वह बन जाता तो आधी समस्या खत्म हो जाती। अभी तक कोई काम नहीं हुआ और न कोई अधिकारी या जनप्रतिनिधि मौके पर आया।

रहवासी धर्मेंद्र पांडे, संजय सोनवने, मनीष व अन्य बताया कि ये समस्याएं आसपास के गांवों की भी है। मांगलिया रोड जब से प्रस्तावित हुआ तब से वह अस्थाई रूप से बंद पड़ा है। उसका सारा ट्रैफिक अब इंदौर से सांवेर रोड पर आ गया है, जो पूरी तरह से ब्लॉक हो जाती है।

रहवासियों द्वारा पिछले काफी समय से संकरे मार्ग को 60 फीट चौड़ा करने की मांग की जा रही है लेकिन अभी तक किसी ने संवेदनशीलता नहीं दिखाई है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात की लेकिन उन्होंने उनकी बात को सुना अनसुना कर दिया। संकरा मार्ग होने के चलते स्कूली बच्चों को भी परेशान होना पड़ रहा है। रहवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया और सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेंगे।

पालदा से अग्रसेन चौराहे पर शाम 5 से रात 9 बजे तक भारी वाहन प्रतिबंधित

उधर, कलेक्टर आशीष सिंह ने गुरुवार को पालदा तीन इमली, नेमावर रोड से अग्रसेन चौराहे की तरफ से इंदौर शहर में प्रवेश करने वाले ट्रक/भारी वाहनों के प्रवेश को शाम 5 से रात्रि 9 बजे तक के लिए प्रतिबंधित करने का आदेश जारी किया है। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। पूर्व में शहर में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों का प्रतिबंधित समय शाम 5 से शाम 7 बजे तक था। बारिश का मौसम होने के कारण शहर में यातायात का दबाव रात्रि 9 बजे तक रहता है।

प्रतिबंधित समय समाप्त होने के बाद भारी वाहनों के शहर में प्रवेश के दौरान पिक अवर में चौराहे पर यातायात अवरूद्ध होकर जाम जैसी स्थिति निर्मित होती है। कलेक्टर द्वारा मोटरयान अधिनियम-1988 की धारा-115 के तहत आवागमन को सार्वजनिक सुरक्षा एवं सुविधा की दृष्टि से ट्रक/भारी वाहनों के शहर में प्रवेश को शाम 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह प्रतिबंध केवल ट्रक/भार वाहनों के लिए लागू रहेगा। शेष हल्के वाहन जैसे कार, जीप और दोपहिया वाहन पूर्ववत चालू रहेंगे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments