इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले 20 वर्षीय मोहित तरवरिया ने बुधवार शाम घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय दादी दवाई लेने गई थी और घर पर कोई नहीं था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
.
पुलिस ने बताया कि मोहित कुलकर्णी नगर में रहता था। वह पांच दिन बाद बुधवार सुबह ही भोपाल से लौटा था और शाम को आत्महत्या कर ली। मोहित का भाई शुभम जब घर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर आवाज देने के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो शुभम ने अंदर झांककर देखा। तब मोहित फंदे पर लटका दिखाई दिया। शुभम ने बताया कि मोहित ने भोपाल में एक मेले में बुक स्टॉल लगाया था।
सुसाइड नोट नहीं मिला, मोबाइल जब्त
पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसलिए आत्महत्या के सही कारणों का पता नहीं चल सका है। हालांकि मोबाइल जब्त कर लिया है, जिसकी जांच की जाएगी। परिजनों के बयान में जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर जांच आगे बढ़ेगी।
प्रेम में धोखा खाने के बाद उठाया कदम
शुभम ने बताया कि मोहित का एक साल से कशिश नाम की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों में काफी बातें होती थीं, मोहित उसे लेकर सीरियस था। एक माह पहले कशिश ने मोहित से कहा था कि वह उसके प्यार के चक्कर में न पड़े। उसे बस दोस्त समझे और दोस्ती तोड़ दी। मोहित इस बात को लेकर डिप्रेशन में था।
जबलपुर गए थे माता पिता मोहित के माता-पिता जबलपुर में गए थे। मोहित की मौसी के यहां बर्थडे पार्टी थी। जिसमें मोहित की छोटी बहन भी गई थी। मोहित के पिता मुनीम का काम करते हैं। वहीं भाई पढ़ाई के साथ निजी ऑफिस में काम करता है।

