Thursday, July 17, 2025
Homeराज्यराजस्तानइंस्टाग्राम पर आदि नाम से की दोस्ती निकला रजाक: छात्रा को...

इंस्टाग्राम पर आदि नाम से की दोस्ती निकला रजाक: छात्रा को बहला फुसलाकर कोटा से बाहर ले जा रहा था उसका मोबाइल और सिम भी तोड़ दिए – Kota News



कोटा के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक छात्रा को युवक बहला फुसला कर अपने साथ ले गया। छात्रा की दोस्ती इंस्टाग्राम से के जरिए हुई थी। युवक कोटा में छात्रा को लेने के लिए आया और टैक्सी से वह दोनों बाहर जा रहे थे। टैक्सी में उसने छात्रा का फोन ले

.

बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि छात्र कोटा कुन्हाड़ी इलाके में रहती है। उसकी सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के जरिए एक युवक आदि नाम के लड़के से हुई थी। युवक 14 जुलाई को उसे बहला फुसला कर अपने साथ टैक्सी से कोटा से बाहर ले जा रहा था। इस दौरान उसने उसका फोन और सिम दोनों ही तोड़ दिया ताकि कोई ट्रेस न कर सके। छात्रा को शक होने पर उसने अपनी बहन से संपर्क कर सारा मामला बताया और टैक्सी ड्राइवर को पास ही के थाने में ले जाने को कहा। फिलहाल छात्रा को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जहां पर उसके बयान हुए पुलिस ने उस रजाक नाम के युवक को पकड़ लिया है। बाल कल्याण समिति ने छात्रा को उसके माता-पिता को सौंप दिया है। युवक ने अपनी उम्र 18 वर्ष बताई थी जबकि वह 25 साल का था छात्र को धोखाधड़ी करके अपने साथ ले जा रहा था।

कुन्हाड़ी थाने के एस आई भंवरलाल ने बताया कि लखनऊ का रहने वाला रजाक ने कोटा की एक नाबालिग बालिका से इंस्टाग्राम के जरिए आदि नाम से दोस्ती की वह उसे 11 जुलाई को कोटा से लखनऊ लेकर जा रहा था बीच में उसने बालिका का मोबाइल भी तोड़ दिया था अप झांसी में बालिका को शक होने पर उसने ड्राइवर को सूचना दी पास के थाने पर लेकर पहुंचे और इस मामले का खुलासा हुआ। बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर दिया है। आज आरोपी रजाक को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments