पुलिस के गिरफ्त में आरोपी युवक।
शेखपुरा शहर के एक मुहल्ले से अगवा 16 साल की इंटर की छात्रा को पुलिस ने दिल्ली से बरामद कर लिया। जबकि इस मामले के आरोपी युवक को भी धर दबोचा। दिल्ली से बरामदगी के बाद किशोरी को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जबकि गिरफ्तार अपहर्ता को पुलिस निगरानी मे
.
गिरफ्तार युवक की पहचान शहर के अहियापुर मोहल्ला निवासी शिव कुमार वर्णवाल का बेटा ऋतिक कुमार (22) के रूप में की गई है। छापेमारी का नेतृत्व नगर थाना में तैनात पुलिस सब इंस्पेक्टर सोनी कुमारी ने की। इस बाबत नगर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गत 2 जून को अगवा किशोरी के पिता ने स्थानीय थाना में बेटी का अपहरण बहला फुसला कर किए जाने का आरोप लगाते हुए गिरफ्तार युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को आज दिल्ली से शेखपुरा लाया।
2 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
पुलिस ने इस मामले का अनुसंधान करते हुए तकनीकी सहायता से अपहर्ता के छुपे रहने के ठौर ठिकाने का पता लगाया जिसमें सफलता हासिल हुई। जिसके बाद स्थानीय थाना से एक पुलिस टीम दिल्ली पहुंचकर दोनों को पकड़ने में सफल हुई। थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने इस मामले को प्रेम प्रसंग बताया। उन्होंने कहा कि बरामद किशोरी और गिरफ्तार युवक के बीच पिछले 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम से दोस्ती हुई थी। दोनों आपस में शादी रचाने के उद्देश्य से घर छोड़कर फरार हो गए थे।