Sunday, July 27, 2025
Homeविदेशइटली के ब्रेशिया में एयरक्राफ्ट हाईवे पर गिरा: पति-पत्नी की मौत,...

इटली के ब्रेशिया में एयरक्राफ्ट हाईवे पर गिरा: पति-पत्नी की मौत, दो घायल; उड़ान के तुरंत बाद कंट्रोल से बाहर हुआ


रोम59 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इटली के हाईवे कॉर्डमोल-ओस्पिटाले पर एयरक्राफ्ट गिरा, उस स

इटली के ब्रेशिया के पास बुधवार (23 जुलाई) को A21 कॉर्डमोल-ओस्पिटाले हाईवे पर एक अल्ट्रालाइट एयरक्राफ्ट क्रैश होकर हाईवे पर गिर गया।

इस हादसे में विमान में बैठे 75 साल के वकील सर्जियो रवाग्लिया और उनकी 55 साल की पत्नी अन्ना मारिया डी स्टेफानो की मौत हो गई। जबकि 2 लोग घायल हो गए।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश की, लेकिन स्पीड कम होने की वजह से विमान का कंट्रोल खो दिया।

इटली की नेशनल एजेंसी फॉर फ्लाइट सेफ्टी ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। इसका एक वीडियो सोशल माडिया पर वायरल हो रहा है

एयरक्राफ्ट टकराने से गाड़ियों में आग लगी

स्थानीय निवासी एनजो ब्रेगोली ने बताया- एयरक्राफ्ट बहुत नीचे उड़ रहा था और अचानक घूमता हुआ सड़क पर गिर गया। इसके बाद जोरदार धमाका हुआ और आग फैल गई।

एयरक्राफ्ट की टक्कर से दो कारों में आग लग गई। जिसमें एक ड्राइवर को गंभीर चोटें आईं और उसे अस्पताल ले जाया गया, जबकि दूसरे का मौके पर इलाज किया गया।

फायरब्रिगेड, एम्बुलेंस और स्थानीय पुलिस शामिल तुरंत मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया और हाईवे को दोनों तरफ से बंद कर दिया गया।

————————————————-

सीरिया में इदलिब शहर के बारूद डिपो में विस्फोट: 2 की मौत, 71 से ज्यादा घायल; धमाके की वजह साफ नही

सीरिया के उत्तर-पश्चिमी शहर इदलिब में गुरुवार को एक गोला-बारूद डिपो में विस्फोट की वजह से 2 लोग मारे गए हैं, जबकि 71 घायल हुए हैं। पीड़ितों की गिनती अभी भी जारी है।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments