Saturday, July 19, 2025
Homeखेलइटली ने पूरी दुनिया को चौंकाया, 'भारत' में होने वाले 2026 टी20...

इटली ने पूरी दुनिया को चौंकाया, ‘भारत’ में होने वाले 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए किया क्वालीफाई


Italy Cricket Team Create History Qualify Men’s T20 World Cup 2026: इटली क्रिकेट टीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे बड़ा उलटफेर किया है. इटली ने पूरी दुनिया को हैरान करते हुए अगले साल भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाने वाले 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. 

बता दें कि 2026 पुरुष टी20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका की मेजबानी में अगले साल फरवरी-मार्च में खेला जाना है. क्रिकेट के इस महाकुंभ में अब इटली ने भी एंट्री मार ली है. इटली ने सबको हैरान करते हुए इस वैश्विक टूर्नामेंट में जगह बनाई है. इटली के साथ-साथ नीदरलैंड्स ने भी 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. 

15 टीमें हो गईं तय…, 5 का फैसला होना बाकी

बता दें कि 2026 टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें होंगी. अब इटली और नीदरलैंड्स के क्वालीफाई करने के बाद 15 टीमें टूर्नामेंट की तय हो गई हैं. मेजबान भारत और श्रीलंका के अलावा 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए अब तक अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, इंग्लैंड, अमेरिका (यूएसए), वेस्टइंडीज, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और कनाडा क्वालीफाई कर चुके हैं. अभी 5 टीमों का फैसला होना बाकी है.

कैसा है 2026 टी20 वर्ल्ड कप का फॉर्मेट?

2026 टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर करने वाले हैं. यह कुल दूसरी बार होगा जब भारत और श्रीलंका किसी टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहे होंगे. टूर्नामेंट की तारीख का एलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन टी20 विश्व कप के मैच अगले साल फरवरी-मार्च के महीने में खेले जाएंगे.

2026 टी20 वर्ल्ड कप भी 2024 टी20 विश्व कप जैसे फॉर्मेट में खेला जाएगा. इस बार भी दुनिया भर की 20 टीमें इस वैश्विक टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी. इन 20 देशों की टीमों को पांच-पांच टीमों के चार ग्रुप में बांटा जाएगा. फिर हर ग्रुप से टॉप-2 में फिनिश करने वाली टीम सुपर-8 स्टेज में एंट्री करेगी. सुपर-8 स्टेज में भी चार-चार टीमों के दो ग्रुप बनाए जाएंगे, जिनमें टॉप-2 में रहने वाली टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी और फिर सेमीफाइनल मुकाबले जीतने वाली टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments