ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने साल 2022 में भारतीय मूल की लड़की विनी रमन से शादी की है. दोनों ने पहले क्रिश्चन रीति-रिवाज से शादी की थी. इसके बाद दोनों ने तमिल रीति-रिवाज से शादी की.

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शॉन टेट को दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है. टेट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया है. टेट ने भारतीय मूल की मासूम सिंघा से शादी की है.

पाकिस्तानी टीम के तेज गेंदबाज हसन अली ने साल 2019 में भारत की रहने वाली शामिया आरजू से शादी की थी. शामिया हरियाणा की रहने वाली हैं. शामिया पेशे से एक फ्लाइट इंजीनियर हैं.

श्रीलंका के महान स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने भारत की रहने वाली मधिमलार से शादी की है. मधिमलार चेन्नई की रहने वाली हैं. दोनों की मुलाकात 2004 में आई थी. दोनों ने साल 2005 में शादी कर ली.

पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ी शोएब मलिक ने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से साल 2010 में निकाह किया था. हालांकि शादी के लगभग 14 साल बाद दोनों अलग हो गए.

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहसिन खान ने बॉलीवुड एक्ट्रेस रीना रॉय से शादी की थी. लेकिन शादी के सात साल बाद दोनों का तलाक हो गया. वहीं पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जहीर अब्बास ने भारत की रहने वाली रीता लूथरा से शादी की है. दोनों ने साल 1988 में शादी की थी.
Published at : 08 Jul 2025 05:33 PM (IST)