Last Updated:
कई बार एक्टर्स अपनी फीस छोड़कर फिल्मों में काम करते हैं. ऐसा वे कई कारणों से करते हैं, जैसे कि फिल्म की कहानी, डायरेक्टर के साथ व्यक्तिगत संबंध. आइए जानते हैं उन 7 सितारों के बारे में, जिन्होंने बिना मेहनताना लिए फिल्मों में काम किया है.
नई दिल्ली. इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई बड़े सितारे हैं, जिनकी फीस करोड़ों में हैं. लेकिन उन्होंने अपने करियर में कभी ना कभी बिना फीस लिए फिल्मों में काम किया है. इस लिस्ट में शाहरुख खान से लेकर दीपिका पादुकोण और ममूटी जैसे सितारे हैं. यहां पर देखिए पूरी लिस्ट.

अमिताभ बच्चन ने संजय लीला भंसाली की ‘ब्लैक’ में काम किया था. इस फिल्म में वह रानी मुखर्जी के साथ नजर आए थे. संजय लीला भंसाली की ‘ब्लैक’ के लिए अमिताभ बच्चन ने मुफ्त में काम किया था. उन्होंने कोई फीस नहीं ली थी. बॉक्स ऑफिस पर यह मूवी बड़ी सफल साबित हुई.

फिल्म ‘हे राम’ में शाहरुख खान भी अहम रोल में नजर आए थे. कमल हासन के साथ काम करने की इच्छा के कारण किंग खान ने फीस नहीं ली थी. बताया जाता है कि फिल्म ‘हे राम’ का बजट बहुत कम था.

विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हैदर’ में शाहिद कपूर लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म की कहानी एक्टर को इतनी पसंद आई कि उन्होंने फीस लेने से मना कर दिया. श्रद्धा कपूर भी हैदर फिल्म का हिस्सा थीं.

दीपिका पादुकोण ने ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसमें वह शाहरुख खान के साथ रोमांस करती नजर आईं. कहा जाता है कि किंग खान के साथ पहली फिल्म में इतना बड़ा मौका मिलने पर दीपिका ने मुफ्त में काम किया था. आज दीपिका इंडस्ट्री की टॉप हीरोइन कहलाती हैं.

उर्दू लेखक सआदत हसन मंटो के जीवन पर आधारित ‘मंटो’ फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों को जीत लिया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, मंटो के प्रति सम्मान के कारण नवाजुद्दीन एक रुपये लेकर फिल्म में काम करने के लिए तैयार हो गए थे.

साल 1984 में रिलीज हुई विजयकांत की फिल्म ‘वेट्री’ से थलपति विजय ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उन्होंने अपने किरदार के लिए कोई पैसे नहीं लिए थे. आज थलपति विजय एक मूवी में काम करने के लिए 200 करोड़ रुपये तक फीस लेते हैं.

मेगास्टार ममूटी की फिल्मों के प्रति समर्पण के बारे में निर्देशक रंजीत ने कुछ समय पहले खुलासा किया था. मातृभूमि स्टार एंड स्टाइल को दिए एक इंटरव्यू में निर्देशक ने ममूटी के साथ काम करने का अपना बेहतरीन अनुभव शेयर किया था. रंजीत ने बताया कि ममूटी ने फिल्म ‘पलेरी माणिक्यम’ में बिना फीस लिए काम किया था.

