Last Updated:
Ahaan Pandey Movie Saiyaara Song: फिल्म ‘सैयारा’ का टाइटल ट्रैक सुनने के बाद युवा अपने जज्बात छुपा नहीं पा रहे हैं. अहान पांडे और अनीत पड्डा की ऑनस्क्रीन लव स्टोरी से युवा कनेक्ट कर पा रहे हैं. 15 साल पहले आई ए…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- गाने ‘सैयारा’ के बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं.
- गाना ‘सैयारा’ अहान पांडे और अनीत पड्डा पर फिल्माया गया है.
- गाना ‘सैयारा’ लोगों के दिलों को छू रहा है.
नई दिल्ली: फिल्म ‘सैयारा’ से मोहित सूरी ने युवाओं के दिलों के तार छेड़ दिए हैं. मोहब्बत की प्यारी कहानी को गानों ने गहराई दी. ‘सैयारा’ का टाइटल ट्रैक लोगों के दिल-मन में बज रहा है. युवा अपने इमोशंस जाहिर कर रहे हैं, रो रहे हैं. यकीनन, नए गानों का अपना एक मिजाज है, मगर 15 साल पहले आए एक गाने ने मोहब्बत की गहराई को ऐसे बयां किया था कि युवाओं के बीच वह लव एंथम बन गया था. उस दर्द भरे गाने को महसूस करेंगे, जो ‘सैयारा’ का टाइटल ट्रैक भी फीका लगने लगेगा.
मोहित चौहान के फिल्मी पैटर्न को देखकर उन्हें लोग ‘लव गुरु’ कहने लगे हैं, लेकिन प्रेम के अधूरे टुकड़े को इम्तियाज अली ने बड़े कैनवास में उतारा जो वक्त के साथ ओझल नहीं हुआ. ‘रॉकस्टार’ अपने वक्त से आगे की फिल्म है, जिसमें एआर रहमान के संगीत और इरशाद कामिल के खूबसूरत गीतों ने इसे कालजयी बना दिया.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें