Sunday, July 27, 2025
Homeबॉलीवुडइश्क की चाशनी में डूबा वो गाना, सुनने के बाद भूल जाएंगे...

इश्क की चाशनी में डूबा वो गाना, सुनने के बाद भूल जाएंगे ‘सैयारा’, मोहित चौहान की गायकी ने छू ली थी रूह


Last Updated:

Ahaan Pandey Movie Saiyaara Song: फिल्म ‘सैयारा’ का टाइटल ट्रैक सुनने के बाद युवा अपने जज्बात छुपा नहीं पा रहे हैं. अहान पांडे और अनीत पड्डा की ऑनस्क्रीन लव स्टोरी से युवा कनेक्ट कर पा रहे हैं. 15 साल पहले आई ए…और पढ़ें

गाने ‘सैयारा’ के बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं. (फोटो साभार: YouTube/Videograb)

हाइलाइट्स

  • गाने ‘सैयारा’ के बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं.
  • गाना ‘सैयारा’ अहान पांडे और अनीत पड्डा पर फिल्माया गया है.
  • गाना ‘सैयारा’ लोगों के दिलों को छू रहा है.

नई दिल्ली: फिल्म ‘सैयारा’ से मोहित सूरी ने युवाओं के दिलों के तार छेड़ दिए हैं. मोहब्बत की प्यारी कहानी को गानों ने गहराई दी. ‘सैयारा’ का टाइटल ट्रैक लोगों के दिल-मन में बज रहा है. युवा अपने इमोशंस जाहिर कर रहे हैं, रो रहे हैं. यकीनन, नए गानों का अपना एक मिजाज है, मगर 15 साल पहले आए एक गाने ने मोहब्बत की गहराई को ऐसे बयां किया था कि युवाओं के बीच वह लव एंथम बन गया था. उस दर्द भरे गाने को महसूस करेंगे, जो ‘सैयारा’ का टाइटल ट्रैक भी फीका लगने लगेगा.

फिल्म ‘सैयारा’ का टाइटल ट्रैक मशहूर गीतकार इरशाद कामिल ने लिखा है और इसे गाया है- फहीम अब्दुल्ला. कमाल की बात है कि 15 साल पहले रिलीज हुए गाने ‘नादान परिंदे’ को भी इरशाद कामिल ने लिखा था, लेकिन इसका संगीत एआर रहमान ने तैयार किया था. मोहित चौहान की खनकदार गायकी सीधा दिल में उतर गई. यकीनन, ‘सैयारा’ एक शानदार गाना है, लेकिन ‘नादान परिंदे’ कई गहरे भावों को खुद में समेटे हुए रूह को छूता है. मॉडर्न होते हुए भी वह क्लासिक का एहसास कराता है.

रणबीर कपूर पर फिल्माए गाने ‘नादान परिंदे’ को सुनकर आज भी लोगों की आंखों में आंसू आ जाते हैं जो फिल्म ‘रॉकस्टार’ के हीरो की ट्रेजिक लव स्टोरी के दर्द और बेचैनी को खुद में समेटे हुए है. एक प्रेम कहानी, जिसकी देह नहीं है, लेकिन उसकी रूह को लोग गानों के जरिये महसूस कर रहे हैं.


मोहित चौहान के फिल्मी पैटर्न को देखकर उन्हें लोग ‘लव गुरु’ कहने लगे हैं, लेकिन प्रेम के अधूरे टुकड़े को इम्तियाज अली ने बड़े कैनवास में उतारा जो वक्त के साथ ओझल नहीं हुआ. ‘रॉकस्टार’ अपने वक्त से आगे की फिल्म है, जिसमें एआर रहमान के संगीत और इरशाद कामिल के खूबसूरत गीतों ने इसे कालजयी बना दिया.

authorimg

Abhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें

homeentertainment

इश्क की चाशनी में डूबा वो गाना, सुनने के बाद भूल जाएंगे ‘सैयारा’



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments