Last Updated:
Amitabh Bachchan Career: साल 1973 की ‘जंजीर’ से पहले अमिताभ बच्चन की 16 फिल्में फ्लॉप हुई थीं. उनकी सफल एक्टर बनने की उम्मीद टूटने लगी थी. तभी अमिताभ बच्चन को प्रकाश मेहरा की फिल्म ‘जंजीर’ मिल गई, जिसने उन्हें …और पढ़ें
‘जंजीर’ से पहले अमिताभ बच्चन की 16 फिल्में हुई थीं फ्लॉप.
हाइलाइट्स
- अमिताभ बच्चन की 16 फिल्में हुई थीं फ्लॉप.
- बिग बी को एक मूवी से कर दिया गया था बाहर.
- ‘जंजीर’ का सफलता ने बना दिया था सुपरस्टार.
अमिताभ बच्चन को फिल्म से कर दिया था बाहर
किस्मत ने दिया अमिताभ बच्चन का साथ
जंजीर ने अमिताभ बच्चन को बना दिया सुपरस्टार
दिगग्ज एक्टर ने आगे बताया, ‘जब प्रकाश मेहरा के पास कोई विकल्प नहीं बचा था, तब जया बच्चन (जया भादुरी) ने डायरेक्टर को सुझाव दिया कि वह अमिताभ बच्चन को कास्ट कर लीजिए. फिर अमिताभ बच्चन आए और साल 1973 में फिल्म लगी और आगे की कहानी इतिहास बन गई. इंडस्ट्री में तकदीर बहुत इम्पॉर्टेंट होती है.’
करियर के लिए वरदान साबित हुई ‘जंजीर’
‘जंजीर अमिताभ बच्चन के करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई थी. इसे राइटर जोड़ी सलीम-जावेद ने मिलकर लिखा था. फिल्म का डायलॉग ‘ये पुलिस स्टेशन है, तुम्हारे बाप का घर नहीं’ पॉप कल्चर का हिस्सा बन गया था. इस फिल्म ने बॉलीवुड में हीरो की परिभाषा ही बदल दी थी. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने ‘दीवार’, ‘शोले’, ‘डॉन’ जैसी एक के बाद एक हिट फिल्मों की झड़ी लगा दी थी.