Last Updated:
Karnataka Love Jihad Case: कर्नाटक में एक हिंदू युवक ने मुस्लिम पत्नी पर इस्लाम कबूलने का दबाव और रेप केस में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है. निकाह के बाद नाम बदलने और नमाज़ के लिए भी मजबूर किया गया.
कर्नाटक में हिंदू युवक ने मुस्लिम पत्नी पर धर्म बदलने का दबाव और रेप केस की धमकी देने का आरोप लगाया.
हाइलाइट्स
- युवक का आरोप: निकाह के दौरान जानकारी के बिना बदला गया नाम.
- धर्म परिवर्तन से इनकार पर दी रेप केस में फंसाने की धमकी.
- सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच.
विशाल का दावा है कि उसने तहसीन के साथ तीन साल तक प्रेम संबंध में रहने के बाद 24 नवंबर 2024 को कानूनी शादी की थी. इसके बाद तहसीन ने मुस्लिम रीति-रिवाज से निकाह की मांग की, जिसे विशाल ने स्वीकार कर लिया और 25 अप्रैल 2025 को निकाह भी हुआ. लेकिन युवक का आरोप है कि निकाह के दौरान उसकी जानकारी के बिना उसका नाम बदल दिया गया और इसके बाद उस पर नमाज पढ़ने और जमात में शामिल होने का दबाव बनाया गया.
हिंदू संगठनों ने उठाई कार्रवाई की मांग
इस पूरे मामले पर हिंदू समर्थक संगठनों ने आक्रोश जताया है और तहसीन व उसके परिवार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच और आरोपी पक्ष पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सोशल मीडिया पर फैलते वीडियो और बयान के आधार पर तथ्यों की पुष्टि की जा रही है.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, …और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, … और पढ़ें