Monday, July 7, 2025
Homeखेलइस इस्लामिक देश क्रिकेट खेलने नहीं जाएगी टीम इंडिया? BCB ने क्या...

इस इस्लामिक देश क्रिकेट खेलने नहीं जाएगी टीम इंडिया? BCB ने क्या कुछ कहा जानिए


India Tour Of Bangladesh: अगस्त में होने वाले भारत बनाम बांग्लादेश क्रिकेट सीरीज पर फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है. भारत को 17 अगस्त से बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं, लेकिन दोनों देशों के बीच मौजूदा राजनीतिक हालात के चलते इस दौरे को लेकर संदेह बरकरार है. इस बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने बड़ा बयान दिया है और इस पूरे मामले पर स्थिति साफ करने की कोशिश की है.

BCCI कर रहा सरकार से बात, BCB अध्यक्ष का दावा

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने सोमवार को मीडिया को बताया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस दौरे को लेकर अपनी सरकार से मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहा है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि दोनों बोर्ड के बीच इस सीरीज को लेकर बातचीत चल रही है और दोनो ही बोर्ड सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे हैं.

अमीनुल इस्लाम ने कहा, “हमारी BCCI के साथ अच्छी बातचीत चल रही है. जरूरी नहीं कि यह सीरीज अगस्त-सितंबर में ही हो, अगर सरकार द्वारा अभी मंजूरी नहीं मिलती तो हम भविष्य में किसी और वक्त पर इस सीरीज का आयोजन करेंगे.” अमीनुल ने 30 जून को शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में हुई बोर्ड की 19वीं बैठक के बाद यह बात कही.

क्या है प्रस्तावित शेड्यूल?

अगर भारत यह सीरीज खेलने बांग्लादेश दौरा करता है, तो भारत को बांग्लादेश में इस शेड्यूल पर मैच खेलने हैं,

वनडे सीरीज (ODIs)

17 अगस्त – पहला वनडे (मीरपुर)

20 अगस्त – दूसरा वनडे (मीरपुर)

23 अगस्त – तीसरा वनडे (चटगांव)

टी20 इंटरनेशनल (T20Is)

26 अगस्त – पहला T20I (चटगांव)

29 अगस्त – दूसरा T20I (मीरपुर)

31 अगस्त – तीसरा T20I (मीरपुर)

बांग्लादेश को पहली बार मेजबानी का मौका?

यह पहली बार होता जब बांग्लादेश भारत के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेलगा. इससे पहले 2024 में दोनों देशों के बीच आखिरी टी20 सीरीज भारत में खेली गई थी, जहां बांग्लादेश को 3-0 से हार झेलनी पड़ी थी.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments