Sunday, July 20, 2025
Homeखेलइस देश को 99 साल बाद मिला पहला विम्बलडन चैंपियन, अमेरिकी एथलीट...

इस देश को 99 साल बाद मिला पहला विम्बलडन चैंपियन, अमेरिकी एथलीट को बुरी तरह रौंदकर जीती ट्रॉफी


पोलैंड की इगा स्वियातेक ने विम्बलडन 2025 का महिला एकल खिताब जीत लिया है. यह पहली बार है जब 24 वर्षीय स्वियातेक ने विम्बलडन का खिताब जीता है और बता दें कि यह उनके करियर का कुल छठा ग्रैंड स्लैम खिताब (Tennis Grand Slam) है. उन्होंने फाइनल में अमेरिका की अमांडा एनिसिमोवा को लगातार सेटों में 6-0, 6-0 से हराया. अमांडा का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा क्योंकि वो फाइनल मैच में एक भी सेट अपने नाम नहीं कर सकीं.

टेनिस इतिहास में स्वियातेक विम्बलडन का खिताब जीतने वाली पोलैंड की पहली खिलाड़ी हैं. उन्हें राफेल नडाल की तरह क्ले कोर्ट पर बढ़िया प्रदर्शन करने के लिए जाना जाता है और अब तक 4 बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीत चुकी हैं. मगर अब उन्होंने विम्बलडन के ग्रास कोर्ट पर भी परचम लहरा दिया है.

स्वियातेक ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया और महज 26 मिनट में पहला सेट 6-0 से अपने नाम किया. उनके सामने 23 वर्षीय अमेरिकी एथलीट टिक ही नहीं पाईं. जैसे ही पोलैंड की इस खिलाड़ी ने आखिरी पॉइंट जीता, तभी वो खुशी के क्षण में कोर्ट पर बैठ गईं. बता दें कि महिला प्रोफेशनल टेनिस की शुरुआत 1926 में हुई थी, उसके 99 साल बाद यानी 2025 में पोलैंड की किसी महिला प्लेयर ने विम्बलडन का खिताब जीता है.

बता दें कि इगा स्वियातेक ने अब तक 6 ग्रैंड स्लैम फाइनल खेले हैं और सभी 6 में उन्हें जीत मिली है. ग्रैंड स्लैम फाइनल मुकाबलों में उनका 100 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड बरकरार है. इससे पहले स्वियातेक कभी विम्बलडन की महिला एकल स्पर्धा में क्वार्टरफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई थीं, लेकिन इस बार उन्होंने खिताब जीतकर ही दम लिया है.

यह भी पढ़ें:

क्या तुम सारा को डेट कर रहे हो…? आखिरकार इस सवाल का शुभमन गिल ने दिया जवाब

टेस्ट क्रिकेट में क्यों स्पेशल माना जाता है लॉर्ड्स पर शतक? किस बल्लेबाज ने लगाई थी यहां पहली सेंचुरी



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments