Wednesday, July 23, 2025
Homeबॉलीवुडइस ब्लॉकबस्टर का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई अहान पांडे की सैयारा, 2025...

इस ब्लॉकबस्टर का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई अहान पांडे की सैयारा, 2025 की 5 सबसे बड़ी 100 करोड़ी फिल्में, 1 हुई फ्लॉप


Last Updated:

Fastest 100 Crore Movies 2025: सैयारा फिल्म की धूम तो चारों तरफ है. अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ने 4 दिन के अंदर 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है. चलिए बताते हैं fastest 100 crore movie in india. जिन्होंने …और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • सैयारा ने चार दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है
  • इससे पहले 2025 में ऐसी पांच फिल्में हैं जिन्होंने ये कामयाबी दर्ज की
  • चलिए बताते हैं सैयारा का रिकॉर्ड किस फिल्म ने तोड़ा
बॉलीवुड की फिल्म सैयारा इस वक्त धुआंधार कमाई कर रही है. चार दिन हो गए है इसे रिलीज हुए, और चारों तरफ इसी की चर्चा है. इसने तेजी से 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है. सबको हैरानी इस बात की थी कि फिल्म में कोई बड़ा सुपरस्टार नहीं था. बल्कि दो नए चेहरे लॉन्च हुए और उनकी फिल्म और एक्टिंग सब लोगों को इतना पसंद आया कि सब इसी की बात कर रहे हैं. अहान पांडे और अनीत पड्डा का सैयारा से हिंदी सिनेमा में डेब्यू हुआ है. दोनों की फिल्म छप्पड़फाड़ कमाई कर रही है. चलिए बताते हैं साल 2025 की सबसे तेजी से 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली फिल्मों के बारे में.

सैयारा

शुरुआत सैयारा से ही करते हैं, जिसपर इस वक्त सबकी नजर टिकी हुई है. सभी थिएटर हाउसफुल चल रहे हैं और सोशल मीडिया पर हर तीसरी रील आपको इसी से जुड़ी मिल जाएगी.मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म सैयारा ने चार दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. चार दिन के भीतर इसकी कमाई करीब 106 करोड़ रुपये पहुंच चुकी है. हालांकि वर्ल्डवाइड तो इसने तीसरे ही दिन 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था. खैर हम घरेलू बॉक्स ऑफिस के हिसाब से तेजी सी 100 करोड़ के क्लब में पहुंचने वाली फिल्मों की बात कर रहे हैं.

छावा

chhava, chhava box office collection, chhava box office collection in india, chhava vicky kaushal, rashmika mandanna, akshaye khanna, jodha akbar, padmavat, padmavat box office collection, अक्षय खन्ना, पद्मावत, छावा, रश्मिका मंदाना, जोधा अकबर

सैयारा ने छावा का इस मामले में रिकॉर्ड नहीं तोड़ा है. विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ने सिर्फ 3 दिन में 100 करोड़ का कारोबार कर लिया था. ये साल 2025 की Fastest 100 Crore Movie in India बन गई. छावा ने अपने ओपनिंग वीकेंड में 116 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. ये साल 2025 की इकलौती ब्लॉकबस्टर भी थी जिसने कई गुना कमाई करके ये रुत्बा हासिल किया.

हाउसफुल 5

Housefull 5 box office Collection Day 7

इसी साल हाउसफुल 5 भी आई और इस कॉमेडी फिल्म ने 4 दिन के अंदर 100 करोड़ के क्लब में शामिल होकर हिट की ओर एंट्री की. अक्षय कुमार से लेकर जैकी श्रॉफ जैसे मल्टीस्टार से सजी फिल्म हाउसफुल 5 ने लेकिन कोई नए रिकॉर्ड बनाने में कामयाबी दर्ज नहीं की थी.

रेड 2

raid 2

अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म साल 2018 की रेड का सीक्वल था. जिसमें एक बार फिर अजय ईमानदार पुलिस अफसर इनकम टैक्स ऑफिसर के रूप में लौटते हैं. रेड 2 ने स्लो कमाई करते हुए हिट का दर्जा हासिल किया था. इसे 100 करोड़ का आंकड़ा छूने में 8 दिन लग गए थे.

स्काई फोर्स

Akshay kumar Sky force

हाई-ऑक्टेन एरियल एक्शन फिल्म स्काई फोर्स ने भी अच्छा खासा बिजनेस किया था. अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म ने दूसरे वीकेंड में जाकर 100 करोड़ का कारोबार किया था.

सिकंदर

Sikandar box office collection, Sikandar box office collection day 3, Salman Khan, Rashmika Mandanna, Salman Khan film down 32 percent on day 3, Sikandar total box office collection, Sikandar Flop, Sikandar shows cancelled in cinemas, Sikandar box office collection day 3 is only 19 Crore, सलमान खान, सिंकदर, सिंकदर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3, रश्मिका मंदाना

सलमान खान की फिल्म सिकंदर वैसे तो फ्लॉप थी लेकिन एआर मुरुगदॉस की मूवी ने 9 दिन के भीतर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया था.

authorimg

Varsha

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें

homeentertainment

इस ब्लॉकबस्टर का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई सैयारा, 2025 की 100 करोड़ी फिल्में



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments