Last Updated:
Hari Mirch Mithai: रांची ट्रेड फेयर में ईरानी मिर्ची मिठाई आकर्षण का केंद्र बनी है. हरी मिर्च से बनी यह मिठाई तीखी नहीं बल्कि मीठी है. अनिल इसे ड्राई फ्रूट्स और जिलेटिन से तैयार करते हैं. कीमत 1000 रुपये प्रति …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- हरी मिर्च से बनी मिठाई मीठी और मजेदार है
- मिर्ची मिठाई की कीमत 1000 रुपये प्रति किलो है
- रक्षाबंधन पर मिर्ची मिठाई एक बेहतरीन विकल्प है
कैसे तैयार होती है यह खास मिठाई?
मिठाई बेचने वाले अनिल बताते हैं कि यह मिठाई वे अपने घरों में ही तैयार करते हैं और यह मूल रूप से ईरान की पारंपरिक मिठाई है. इसे बनाने का तरीका भी काफी खास है.
मिर्च और ड्राई फ्रूट्स के मिश्रण को एक साथ मिलाया जाता है, और इसमें थोड़ा जिलेटिन भी डाला जाता है, ताकि सभी सामग्री अच्छी तरह से एक-दूसरे से मिल जाएं. इसके साथ ही, चीनी और घी भी मिलाया जाता है. इन सभी सामग्रियों को एक कंटेनर में डालकर फ्रीज किया जाता है, जिसके बाद स्वादिष्ट ‘मिर्ची मिठाई’ बनकर तैयार हो जाती है.
कीमत और खासियत
इस अनूठी मिठाई की कीमत 250 रुपये प्रति पाव (250 ग्राम) और 1000 रुपये प्रति किलोग्राम है. अनिल बताते हैं कि खासकर रक्षाबंधन जैसे त्योहारों पर इसकी एडवांस बुकिंग आती है. लोग पहले से ही फोन करके 2-3 किलो मिठाई का ऑर्डर देते हैं. अगर आप इस बार कुछ युनिक मिठाई ट्राई करना चाहते हैं, तो यह मिर्ची मिठाई आपके लिए एकदम सही है.