Tuesday, July 8, 2025
Homeएजुकेशनइस वर्ष कैसे मिलेगा दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला? जानें पूरा प्रोसेस

इस वर्ष कैसे मिलेगा दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला? जानें पूरा प्रोसेस


Image Source : FILE
दिल्ली यूनिवर्सिटी

अब जब सीयूईटी यूजी 2025 की परीक्षा के नतीजे जारी किए जा चुके हैं तो स्टूडेंट्स के लिए अगला फेज विश्वविद्यालयों में एडमिशन और काउंसलिंग का है। अगर आपने सीयूईटी यूजी परीक्षा पास कर ली है दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके बेहद काम आएगी। जानकारी दे दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में कई फेज में एडमिशन का प्रोसेस होगा। बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला हेतु पहले फेज की शुरुआत हो गई है। DU में सीयूईटी के जरिए एडमिशन का प्रोसेस क्या है? आइए इस खबर के जरिए जानते हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला के लिए क्या है प्रक्रिया?

निम्नवत बिंदुओं के माध्यम से उम्मीदवार दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला के प्रोसेस को समझ सकते हैं। 

  • सबसे पहला फेज- रजिस्ट्रेशन: CUET रिजल्ट आने के बाद स्टूडेंट्स को दिल्ली यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर CSAS पोर्टल पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा। 
  • दूसरा फेज- चॉइस फिलिंग: इस चरण में स्टूडेंट्स को कोर्स और कॉलेज के बारे में बताना होगा।
  • तीसरा फेज- सीट अलॉटमेंट: CUET अंकों और कटऑफ के आधार पर सीट आवंटित की जाएंगी।
  • चौथा फेज- फीस भुगतान और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: अलॉट की गई सीट को स्वीकार करने के लिए स्टूडेंट्स को फीस सबमिट करनी होगी।

एडमिशन के लिए कौन से दस्तावेज जरूरी?

  • सीयूईटी यूजी स्कोरकार्ड
  •  कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  •  कैटेगरी सर्टिफिकेट (अगर लागू हो)
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • पहचान पत्र 

जिन छात्रों ने पहले फेज की प्रक्रिया पूरी कर ली है, उन्हें अपने पसंदीदा कोर्स और कॉलेजों के कॉम्बिनेशन का चयन करने के लिए ugadmission.uod.ac.in पर लॉगिन करना होगा। प्रेफरेंस भरने के लिए विंडो 14 जुलाई को रात 11:59 बजे तक खुली रहेगी। इस टाइम लिमिट के बाद प्रेफरेंस अपने आप लॉक हो जाएगी और फिर छात्र अपने कोर्स और कॉलेज के चुनाव से संबंधित कोई भी संशोधन नहीं कर पाएंगे।

Latest Education News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments