Sunday, July 20, 2025
Homeविदेशईरान ने 16 दिन में 5 लाख अफगानियों को निकाला: इजराइल...

ईरान ने 16 दिन में 5 लाख अफगानियों को निकाला: इजराइल से संघर्ष के बाद शरणार्थियों पर कार्रवाई तेज, बच्चों और महिलाओं की हालत खराब


तेहरान11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ईरान ने महज 16 दिनों में 5 लाख से ज्यादा अफगान नागरिकों को देश से बाहर निकाल दिया है। यह कार्रवाई 24 जून से 9 जुलाई के बीच हुई है। यानी हर दिन औसतन 30,000 से ज्यादा अफगानों को देश से निकाला गया।

संयुक्त राष्ट्र ने इसे दशक की सबसे बड़ी जबरन निकासी में से एक करार दिया है। ईरान इजराइल के साथ तनावपूर्ण संघर्ष के बाद आंतरिक सुरक्षा का हवाला देकर प्रवासियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है।

ईरान ने मार्च 2025 में ऐलान किया था कि अवैध रूप से रह रहे अफगान प्रवासी 6 जुलाई तक देश छोड़ दें, वरना उन्हें जबरन निकाला जाएगा।

लेकिन जून में ईरान और इजराइल के बीच 12 दिन चले सैन्य संघर्ष के बाद यह अभियान और तेज हो गया।

ईरान का दावा है कि कुछ अफगान नागरिक इजराइल के लिए जासूसी कर रहे थे. हालांकि इस आरोप के पुख्ता सबूत अब तक सामने नहीं आए हैं।

ईरान का दावा है कि कुछ अफगान नागरिक इजराइल के लिए जासूसी कर रहे थे. हालांकि इस आरोप के पुख्ता सबूत अब तक सामने नहीं आए हैं।

शरणार्थी बोले- हमें भूखा रखा गया, पीटा गया, लूटा गया

ईरान से निर्वासित हुए एक अफगान शरणार्थी बशीर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अधिकारियों ने उससे 17 हजार रुपए मांगे। फिर दो दिन डिटेंशन सेंटर में रखा। इस दौरान बशीर को न खाना दिया गया और न ही पानी। बशीर के मुताबिक अधिकारी उसे गालियां देते थे।

एक दूसरे युवक ने बताया कि उसके पिता को जासूसी के आरोप में पकड़कर बेड़ियों में बांधा गया। उन्हें खाना-पानी नहीं दिया गया और बाद में डिटेन करके अफगानिस्तान भेज दिया।

द गार्जियन से बात करते हुए एक अफगान महिला ने बताया कि, ईरानी अधिकारी रात में आए। उन्होंने बच्चों के कपड़े तक नहीं लेने दिए। हमें कूड़े की तरह फेंक दिया। रास्ते में बैंक कार्ड से पैसे निकाल लिए। पानी की बोतल के 80 रुपए और सैंडविच के 170 रूपए वसूले।

ईरान से निकाले गए लोगों में सैकड़ों नाबालिग बच्चे हैं, जिनमें कई अनाथ और अकेले हैं।

UN के अनुसार, हर हफ्ते सैकड़ों बच्चों को बिना अभिभावकों के सीमा पर पाया जा रहा है। UN अधिकारी मिहयोंग पार्क ने CNN से कहा कि यह संख्या चौंकाने वाली है।

अफगानिस्तान में तालिबान शासन के चलते महिलाओं को पुरुष के बिना यात्रा करने की अनुमति नहीं, और ऐसी स्थिति में उन्हें सजा मिल सकती है।

अफगानिस्तान में तालिबान शासन के चलते महिलाओं को पुरुष के बिना यात्रा करने की अनुमति नहीं, और ऐसी स्थिति में उन्हें सजा मिल सकती है।

आरोपी जासूसी को टीवी पर जुर्म कुबूल कराया

ईरान के सरकारी चैनल पर एक अफगान नागरिक को इजराइल के लिए जासूसी कबूल करते दिखाया गया।

उसने कहा कि उसे जर्मनी में रहने वाले एक अफगान ने कुछ जगहों की जानकारी देने के लिए कहा और 2 हजार डॉलर दिए। लेकिन उसका नाम, ठोस सबूत और प्रक्रिया कुछ भी नहीं बताया गया।

संयुक्त राष्ट्र के अफगानिस्तान विशेष प्रतिनिधि रिचर्ड बेनेट ने X पर लिखा-

QuoteImage

सैकड़ों अफगानों को जासूस’बताकर पकड़ा गया है। मीडिया में उन्हें देशद्रोही और कीड़े-मकोड़े कहकर संबोधित किया जा रहा है।

QuoteImage

पाकिस्तान से भी अफगानी नागरिकों की वापसी तेज

ईरान और पाकिस्तान से मिलाकर 2025 में अब तक 16 लाख अफगान वापस भेजे गए हैं।

UNHCR को आशंका है कि यह आंकड़ा साल के अंत तक 30 लाख तक जा सकता है।

UNHCR अफगानिस्तान प्रतिनिधि आराफात जमाल के मुताबिक-

QuoteImage

अफगानिस्तान इतने बड़े पलायन को संभालने के लिए तैयार नहीं है। न रहने की जगह है, न रोजगार है, न सुरक्षा।

QuoteImage

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments