Wednesday, July 30, 2025
Homeबॉलीवुडईशा कोप्पिकर को नागार्जुन ने जड़े 14-15 थप्पड़ फिर कहा सॉरी, गाल...

ईशा कोप्पिकर को नागार्जुन ने जड़े 14-15 थप्पड़ फिर कहा सॉरी, गाल में छप गए थे निशान, एक्ट्रेस ने बताई शॉकिंग वजह


नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर ने हाल ही में अपने करियर के शुरुआती दिनों से जुड़ा एक ऐसा एक्सपीरियंस को शेयर किया, जिसे सुनकर लोग शॉक्ड हो गए. किस्सा साल 1998 का है, जिसे हाल ही में उन्होंने याद किया, जब साउथ सुपरस्टार नागार्जुन ने एक्ट्रेस के गाल पर 14 से 15 थप्पड़ जड़ दिए थे और उनके चेहरे पर थप्पड़ के निशान बन गए थे. ईशा कोप्पिकर ने याद किया कि आखिर क्या कारण था कि सुपरस्टार को उन्हें चपेट लगाने पड़े.

ईशा कोप्पिकर ने याद किया और बताया कि ये किस्सा साल 1998 की फिल्म ‘चंद्रलेखा’ की शूटिंग के दौरान का है, जिसमें वह साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के साथ थीं. ईशा ने बताया कि उन्होंने खुद ही नागार्जुन से गुजारिश की थी कि वो उन्हें थप्पड़ मारे.

‘नाग, तुम सच में मुझे थप्पड़ मारो’

हिंदी रश से बात करते हुए, ईशा ने ये शॉकिंग खुलासा किया. ईशा के कहा, वो उस समय अभिनय के प्रति बेहद समर्पित थीं और ‘मेथड एक्टिंग’ के जरिए किरदार में ढलना चाहती थीं. यही वजह थी कि उन्होंने सीन को रियल दिखाने के लिए ये कदम उठाया. उन्होंने कहा-‘ये मेरी दूसरी फिल्म थी. उस सीन में मैं सही से गुस्सा नहीं दिखा पा रही थी. बार-बार टेक हो रहे थे, कैमरा वो एक्सप्रेशन पकड़ नहीं पा रहा था. तब मैंने नागार्जुन से कहा, ‘नाग, तुम सच में मुझे थप्पड़ मारो.’ पहले तो वो हिचकिचाए, बोले, ‘नहीं, नहीं…’, लेकिन जब मैंने जोर दिया और मुझे वह एहसास चाहिए. मुझे अभी महसूस नहीं हो रहा है. तो उन्होंने मुझे थप्पड़ मारा, लेकिन धीरे से.’

क्यों जड़े थे 14-15 थप्पड़

ईशा ने बताया कि सीन की डिमांड की थी वो गुस्सा दिखाए, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा था और इस वजह से बार-बार री-टेक्स हो रहे थे. इस सीन के लिए उन्होंने मुझे 14-15 बार थप्पड़ मारे गए. एक्ट्रेस ने बताया कि उस सीन को शूट करने में मुझे इतने थप्पड़ पड़े कि आखिर में मेरे चेहरे पर निशान पड़ गए थे. नागार्जुन बहुत शर्मिंदा हो गए थे. उन्होंने बार-बार माफी मांगी. लेकिन मैंने उन्हें कहा, ये मेरी मर्जी थी, आपने कुछ गलत नहीं किया.’

आखिरी बार ‘अयालान’ में आई थीं नजर

आपको बता दें कि ईशा कोप्पिकर, ‘कृष्णा कॉटेज’, ‘क्या कूल हैं हम’, ‘पिंजर’ और ‘डॉन’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उन्हें आखिरी बार 2024 में तमिल फिल्म ‘अयालान ‘ में दिखाई दीं. लेकिन उनका मानना है कि ‘चंद्रलेखा’ के इस थप्पड़ वाले सीन की यादें आज भी उनके करियर की सबसे अलग और सीख देने वाली हैं.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments