Monday, July 7, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशउज्जैन संभाग के आईजी और कमिश्नर का शाजापुर दौरा: त्योहारों को...

उज्जैन संभाग के आईजी और कमिश्नर का शाजापुर दौरा: त्योहारों को लेकर अधिकारियों को दिए सुरक्षा के निर्देश, सोशल मीडिया पर रहेगी नजर – shajapur (MP) News


उज्जैन संभागायुक्त संजय गुप्ता और पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा ने आगामी त्योहारों को देखते हुए शाजापुर में राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली।

.

संभागायुक्त गुप्ता ने अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। अधिकारियों को आपसी संप्रेषण मजबूत करने और फील्ड में सक्रिय रहने को कहा गया। समाज के प्रतिष्ठित लोगों से निरंतर संपर्क और आंतरिक सूचना तंत्र को मजबूत करने पर जोर दिया गया।

त्योहारों के दौरान बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ खुले ट्रांसफार्मर और झूलते तारों की मरम्मत के निर्देश दिए गए। वर्षा ऋतु को देखते हुए पुल-पुलियों पर बैरिकेटिंग और संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी रखने को कहा गया।

आईजी जोगा ने जुलूसों और सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए। हथियारों का प्रदर्शन प्रतिबंधित रहेगा। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्टर ऋजु बाफना ने बताया कि सभी तहसीलों और थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठकें हो चुकी हैं। एसपी यशपाल सिंह राजपूत के अनुसार मोहल्ला समितियां बनाई गई हैं और 1000 से अधिक वालंटियर्स तैयार किए जा रहे हैं।

बैठक में मंदिरों की डायरेक्टरी का भी जिक्र हुआ। मंदिरों की जानकारी ऑनलाइन की जा रही है। मंदिर परिसरों में क्यूआर कोड लगाने और मास्टर प्लान बनाने के निर्देश दिए गए। बैठक में डीआईजी नवनीत भसीन, एडीएम बीएस सोलंकी, एएसपी टीएस बघेल और एसडीएम मनीषा वास्कले सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

मोहर्रम पर्व में निकलने वाले जुलूस मार्ग का शाजापुर कलेक्टर रिजु बाफना, एसपी यशपाल सिंह राजपूत और शाजापुर एसडीएम मनीषा वास्कले, नगर पालिका सीएमओ भूपेंद्र कुमार दीक्षित और अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। वही आम लोगों को शांति से त्योहार बनाने की अपील की गई।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments