Wednesday, January 14, 2026
Homeराज्यउत्तरप्रदेशउत्तराखंड CM ने जारी किए मोनालिसा की फिल्म के पोस्टर: महाकुंभ...

उत्तराखंड CM ने जारी किए मोनालिसा की फिल्म के पोस्टर: महाकुंभ गर्ल से मिलकर खुश हुए पुष्कर सिंह धामी, बधाई दी – Prayagraj (Allahabad) News


महाकुंभ में माला बेचने आई मोनालिसा फिल्म एक्ट्रेस बनने के बाद अब राजनीतिज्ञ गलियारों में भी फेमस होने निकल पड़ी है। महाकुंभ में गर्ल बंजारन मोनालिसा रातोंरात स्टार क्या बनी अब सियासी गलियारों में भी हलचल मचा रही है। मोनालिसा ने रविवार को उत्तराखंड के

.

सीएम से मिली मोनालिसा ने अपनी महत्वकांक्षी फिल्म “द डायरी ऑफ मणिपुर” का पहला चित्र जारी किया। मोनालिसा ने सीएम के साथ फोटो, वीडियो बनाए और उसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जारी किया।

3 तस्वीरें देखिए…

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फिल्म की पूरी यूनिट को शुभकामनाएं दीं। सभी के साथ फोटो शूट कराए। राज्य में फिल्म की शूटिंग पिछले पंद्रह दिनों से चल रही है।

डॉयरेक्टर सरोज मिश्र ने दैनिक भास्कर बताया कि मोनालिसा के साथ फिल्म की पूरी यूनिट ने सीएम से मुलाकात कर फिल्म के बारे में जानकारी दी। उन्हें स्क्रिप्ट के बारे में बताया। सीएम ने बहुत खुशी जाहिर की।

वायरल गर्ल मोनालिसा के साथ अभिनेता अभिषेक त्रिपाठी, अमित राव, दीपक सूथा, नागेश मिश्र, कशिश राजपूत, विष्णु दुबे के अलावा फिल्म के सह निर्माता पंजाब सिंह मजीठिया, अमित चौहान आदि उपस्थित थे।

महाकुंभ गर्ल मोनालिसा हेलीकॉप्टर से घूम रही

कभी महाकुंभ में पैदल माला बेचने वालीं मोनालिसा अब हेलिकॉप्टर से फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। शनिवार को ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ की उत्तराखंड में शूटिंग हुई। न्यू टिहरी में हेलिकॉप्टर के दृश्य फिल्माए गए। फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्र ने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी।

उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया। इसमें आगे की सीट पर पायलट और सनोज मिश्र बैठे दिख रहे हैं। सनोज वीडियो बना रहे हैं। पीछे मोनालिसा समेत 4 लोग बैठे हैं। मोनालिसा अपने को-एक्टर यानी हीरो के कंधे पर सिर रखकर सो रही हैं।

मोनालिसा अपने को-एक्टर अभिनेता अभिषेक त्रिपाठी के कंधों पर सिर रखकर सोती हुई दिखीं।

मोनालिसा अपने को-एक्टर अभिनेता अभिषेक त्रिपाठी के कंधों पर सिर रखकर सोती हुई दिखीं।

‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ के डायरेक्टर सनोज मिश्र ने क्या कहा, पढ़िए… डायरेक्टर सनोज मिश्र ने दैनिक भास्कर से कहा- महाकुंभ को एक साल होने जा रहा है। महाकुंभ के दौरान मैंने महादेव की कृपा से यह संकल्प लिया था कि एक गरीब बंजारन लड़की मोनालिसा को एक्ट्रेस बनाऊंगा। यह सफर बिल्कुल आसान नहीं था।

मेरे विपक्षी वसीम रिजवी नहीं चाहते थे कि मेरा यह संकल्प पूरा हो। उन्होंने मेरी एक सहयोगी को बहकाकर मेरे खिलाफ रेप का आरोप लगवाया, जिस कारण मुझे जेल भी जाना पड़ा। विरोधियों को लगा कि अब मेरा काम खत्म हो गया है, लेकिन असल में वहीं से शुरुआत थी।

जेल से बाहर आकर मैंने फिर से फिल्म बनानी शुरू की। आज फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ अपने लास्ट मूमेंट पर पहुंच चुकी है। इन दिनों इसकी शूटिंग देहरादून में चल रही है। मोनालिसा ने अपनी पहली हवाई यात्रा मेरे साथ की। पहली बार हेलिकॉप्टर में भी शूटिंग की गई। इस दौरान उनके साथ अभिनेता अभिषेक त्रिपाठी और नागेश मिश्र भी मौजूद थे।

मोनालिसा के साथ अभिनेता अभिषेक त्रिपाठी और नागेश मिश्र भी मौजूद रहे।

मोनालिसा के साथ अभिनेता अभिषेक त्रिपाठी और नागेश मिश्र भी मौजूद रहे।

शूटिंग में बिजी हैं मोनालिसा सनोज मिश्र ने कहा- मोनालिसा इस समय फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। मोनालिसा को साइकिल चलाना नहीं आता था। शूटिंग के दौरान उनके लिए नया साइकिल ट्रैक तैयार किया गया। रात-दिन की मेहनत के बाद मोनालिसा ने हिंदी पढ़ना-लिखना तो सीख लिया है।

अब उसे अंग्रेजी बोलना सिखाया जा रहा है। शूटिंग के दौरान मोनालिसा को जख्मी दिखाया जाना था। ऐसे में चेहरे और मुंह के पास से खून दिखना था। जब मेकअप-मैन ने चेहरे पर खून लगाने की तैयारी की, तो वह डर गई। मैं समझाने लगा कि यह खून नहीं है, मगर वह नहीं मानी। लास्ट में पांच लीटर का कलर, केचप का बॉक्स दिखाया गया, जो खून की तरह लगता है, तब वह तैयार हुईं।

मोनालिसा ने बताया कि कुंभ में उसे मीडिया वाले और लोग घेरे रहते थे।

मोनालिसा ने बताया कि कुंभ में उसे मीडिया वाले और लोग घेरे रहते थे।

फिल्म में आर्मी अफसर की बेटी बनी मोनालिसा फिल्म में मोनालिसा एक आर्मी ऑफिसर की बेटी का किरदार निभा रही हैं। फिल्म की कहानी के मुताबिक, मोनालिसा अपने आर्मी ऑफिसर पिता के लिए संघर्ष करती हैं। वह पिता की तरह ही आर्मी जॉइन करने का सपना देखती हैं। फिल्म में मोनालिसा के साथ अमित राव, दिनेश त्रिवेदी और अभिषेक त्रिपाठी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

फिल्म के बारे में कहा जा रहा है कि यह सच्ची घटनाओं पर आधारित है, जिसमें एक लव स्टोरी और बेटी के संघर्ष को दिखाया जाएगा। बता दें कि फिल्म की सिनेमैटोग्राफी साहिल अंसारी कर रहे हैं। फिल्म का म्यूजिक शेखर संतोष ने दिया है और गीत सनोज मिश्र ने लिखे हैं।

मोनालिसा सलवार-सूट में काफी खूबसूरत दिख रही हैं।

मोनालिसा सलवार-सूट में काफी खूबसूरत दिख रही हैं।

अब जानिए कैसे मोनालिसा महाकुंभ में फेमस हुईं…

मध्यप्रदेश की रहने वाली हैं मोनालिसा

मोनालिसा मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर की रहने वाली हैं। मोनालिसा और उसका परिवार प्रयागराज महाकुंभ में माला बेचने के लिए गया था। अपनी आंखों और सादगी को लेकर वह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं। तभी से उसके वीडियो काफी देखे जा रहे हैं।

वो इतना फेमस हुईं कि उनकी तस्वीरों वाली टी-शर्ट तक बिकने लगीं। बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि मीडिया वाले और बहुत सारे लोगों से वह परेशान हो गई थी। उसकी तबीयत भी खराब हो गई थी।

मोनालिसा ने कहा- मुझे वहां अच्छा लग रहा था, लेकिन मैं माला नहीं बेच पा रही थी। लोग मुझे घेर लेते थे। इससे परेशान होकर वहा महाकुंभ छोड़कर घर लौट गई थी। इसके बाद बॉलीवुड डायरेक्टर सनोज मिश्र ने मोनालिसा को फिल्म ऑफर कर दी और वह रातों-रात फेमस हो गईं।

अब माघ मेले में वायरल होने पहुंचीं अफसाना और बासमती

अफसाना और बासमती दोनों माघ मेले में मेला बेच रही हैं।

अफसाना और बासमती दोनों माघ मेले में मेला बेच रही हैं।

मोनालिसा की तरह फेमस होने के लिए माघ मेले में कई माला बेचने वाली लड़कियां आई हुई हैं। इनमें अफसाना और बासमती शामिल हैं। अफसाना, जो सिर्फ माला बेचती है और मोनालिसा की रिश्तेदार है। वहीं दूसरी बासमती है, जो माला और दातून दोनों बेचती है।

अफसाना मध्यप्रदेश के खंडवा की रहने वाली है। अफसाना से कहा- मोनालिसा मेरी रिश्तेदार है। मौसी की बेटी है। मैं माघ मेले में मोनालिसा बनने नहीं आई हूं, बस माला बेचने आई हूं। अफसाना के साथ उसके माता-पिता भी माला बेच रहे हैं।

दूसरी लड़की बासमती ने कहा- दिन भर लोग मेरा इंटरव्‍यू लेते रहते हैं। ऐसे में मेरा काम प्रभावित हो रहा है। मेरी मालाएं नहीं बिक पातीं। बासमती ने खुद भी गले में बड़ी बड़ी मालाएं पहन रखी हैं। नाक में तीन नथ और कान में कुंडल पहना रखा है। उसके चेहरे का मेकअप देखकर लोग प्रभावित हो रहे हैं।

————————

यह खबर भी पढ़ें

माघ मेले में आईं दो नई ‘मोनालिसा’:कजरारी आंखों वाली बासमती के साथ लोग रील बना रहे, अफसाना बोली- मेरी माला नहीं बिक रही

महाकुंभ में फेमस हुई माला बेचने वाली मोनालिसा के बाद माघ मेले में 2 और लड़कियां चर्चा में हैं। ये दोनों भी माला बेचती हैं। इनमें पहली लड़की है अफसाना, जो सिर्फ माला बेचती है और मोनालिसा की रिश्तेदार है। वहीं, दूसरी बासमती है, जो माला और दातून दोनों बेचती है। पढ़ें पूरी खबर…



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments