Thursday, January 15, 2026
Homeराज्यराजस्तानउदयपुर-पिंडवाड़ा हाइवे पर हादसा: ट्रेलर ने स्कूटी सवार बुजुर्ग को कुचला-...

उदयपुर-पिंडवाड़ा हाइवे पर हादसा: ट्रेलर ने स्कूटी सवार बुजुर्ग को कुचला- मौत, ठेकेदार की लापरवाही से भड़के ग्रामीणों ने दी प्रदर्शन की चेतावनी – Udaipur News


ग्रामीणों का कहना है कि हाईवे निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार ने लंबे समय से रोड को स्क्रैच कर उखाड़ रखा है। जगह-जगह गड्ढे और ऊंचे-नीचे कटाव होने के कारण वहां से गुजरने वाले वाहन चालक आए दिन असंतुलित होकर गिर जाते हैं।

उदयपुर-पिंडवाड़ा हाईवे पर लगातार एक के बाद एक हादसे होने का सिलसिला जारी है। तेज स्पीड में आए ट्रेलर ने सोमवार को एक स्कूटी सवार बुजुर्ग की जान ले ली। इसके बाद ट्रेलर ड्राइवर मौके से भागने लगा तो एक व्यक्ति ने पीछा कर उसे पकड़ा और पुलिस को सौंपा। हाद

.

जानकारी के अनुसार पिंडवाड़ा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कूटी सवार रूपलाल तेली (70) को चपेट में लिया। रूपालाल अपनी स्कूटी पर अपनी होटल जा रहे थे, तभी हाईवे पर सड़क निर्माण कार्य के कारण उखड़े हुए रोड पर असंतुलित होकर ट्रेलर की चपेट में आ गए। बुजुर्ग खाखड़ी के रहने वाले थे। मौके पर पहुंची गोगुंदा पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और ठेकेदार के खिलाफ जमकर नाराजगी जताई।

रूपलाल तेली (70) अपनी स्कूटी पर अपनी होटल जा रहे थे, तभी हाईवे पर सड़क निर्माण कार्य के कारण उखड़े हुए रोड पर असंतुलित होकर ट्रेलर की चपेट में आ गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेलर चालक हादसे के बाद ट्रेलर को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद मुकेश श्रीमाली ने हिम्मत दिखाते हुए भागते हुए चालक का पीछा किया। ड्राइवर को टोल प्लाजा पर पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने ट्रेलर चालक को डिटेन कर पूछताछ कर रही है।

बता दें कि इसी हाईवे पर 2 दिन पहले भी ढोल गांव के केशुलाल जैन को भी ट्रेलर ने चपेट में ले लिया था। ग्रामीणों का कहना है कि हाईवे निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार ने लंबे समय से रोड को स्क्रैच कर उखाड़ रखा है। जगह-जगह गड्ढे और ऊंचे-नीचे कटाव होने के कारण वहां से गुजरने वाले वाहन चालक आए दिन असंतुलित होकर गिर जाते हैं। इसके चलते अक्सर हादसे हो रहे हैं। उन्होंने कई बार गोगुंदा के बड़े प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी दी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी हैं कि यदि जल्द ही रोड की मरम्मत नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।

इनपुट – गोपाल लोढ़ा, गोगुंदा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments