Tuesday, July 29, 2025
Homeबॉलीवुड'उदयपुर फाइल्स' पर विवाद के बीच फिल्ममेकर पर ऑनलाइन अटैक, अकाउंट हैक...

‘उदयपुर फाइल्स’ पर विवाद के बीच फिल्ममेकर पर ऑनलाइन अटैक, अकाउंट हैक होने पर भड़के अमित जानी- ‘जेहादियों ने…’


Last Updated:

Film Udaipur Files Controversy: विवाद के बीच ‘उदयपुर फाइल्स’ 8 अगस्त को रिलीज होगी, हालांकि फिल्म अभी कानूनी पचड़े में फंसी हुई है. फिल्म के प्रोड्यूसर अमित जानी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, लेकिन कट्टरपंथी सोशल म…और पढ़ें

‘उदयपुर फाइल्स’ 8 अगस्त को रिलीज होगी.

हाइलाइट्स

  • ‘उदयपुर फाइल्स’ कन्हैयालाल मर्डर पर बनी है.
  • एक तबके को ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज से आपत्ति है.
  • ‘उदयपुर फाइल्स’ में विजय राज अहम रोल में हैं.
नई दिल्ली: फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ 8 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म को 28 जुलाई 2025 को रिलीज होना था, लेकिन विवाद के बाद कानूनी रुकावटों की वजह से समय पर रिलीज नहीं हो पा रही थी. एक तबके ने फिल्म के कॉन्टेंट पर आपत्ति जताते हुए रिलीज रोकने के लिए याचिका दायर की थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार 25 जुलाई को सुनवाई में फिल्म पर रोक बरकरार रखने से इनकार कर दिया. हालांकि, विवाद के बीच फिल्म के प्रोड्यूसर अमित जानी कट्टरपंथियों के निशाने में हैं. केंद्र सरकार ने खतरे को भांपते हुए उन्हें Y-कैटेगरी की सुरक्षा दी है, हालांकि जेहादी उन्हें लगातार टारगेट कर रहे हैं.

अमित जानी ने न्यूज18 हिंदी से खास बातचीत में कहा, ‘उदयपुर फाइल्स बनाने से बौखलाए लोगों ने मेरे अकाउंट को हैक करके उड़ा दिया है. जिहादियों ने इंस्टाग्राम अकाउंट की बार-बार रिपोर्ट की, जिससे मेरा अकाउंट बार-बार बंद हो रहा है.’ प्रोड्यूसर ने लोगों से अपने नए अकाउंट को फॉलो करने के लिए कहा. लोग यूट्यूब और एक्स पर उनसे जुड़ सकते हैं.

Udaipur Files, Udaipur Files producer amit jani, amit jani y category security, SC refuses stay Udaipur Files, Jamiat Ulema-i-Hind, Arshad Madani, Delhi High Court Udaipur Files, Udaipur Files legal challenge,film censorship India,Udaipur Files petition,Bollywood legal news

अमित जानी ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने के लिए गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट को जमात उलेमा-ए-हिंद के मौलाना अरशद मदानी और मोहम्मद जावेद (कन्हैया लाल मर्डर केस में आरोपी) की याचिका पर 28 जुलाई को सुनवाई करने का निर्देश दिया था.

View this post on Instagram





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments