Last Updated:
Film Udaipur Files Controversy: विवाद के बीच ‘उदयपुर फाइल्स’ 8 अगस्त को रिलीज होगी, हालांकि फिल्म अभी कानूनी पचड़े में फंसी हुई है. फिल्म के प्रोड्यूसर अमित जानी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, लेकिन कट्टरपंथी सोशल म…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- ‘उदयपुर फाइल्स’ कन्हैयालाल मर्डर पर बनी है.
- एक तबके को ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज से आपत्ति है.
- ‘उदयपुर फाइल्स’ में विजय राज अहम रोल में हैं.
अमित जानी ने न्यूज18 हिंदी से खास बातचीत में कहा, ‘उदयपुर फाइल्स बनाने से बौखलाए लोगों ने मेरे अकाउंट को हैक करके उड़ा दिया है. जिहादियों ने इंस्टाग्राम अकाउंट की बार-बार रिपोर्ट की, जिससे मेरा अकाउंट बार-बार बंद हो रहा है.’ प्रोड्यूसर ने लोगों से अपने नए अकाउंट को फॉलो करने के लिए कहा. लोग यूट्यूब और एक्स पर उनसे जुड़ सकते हैं.

अमित जानी ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने के लिए गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट को जमात उलेमा-ए-हिंद के मौलाना अरशद मदानी और मोहम्मद जावेद (कन्हैया लाल मर्डर केस में आरोपी) की याचिका पर 28 जुलाई को सुनवाई करने का निर्देश दिया था.
View this post on Instagram