Sunday, November 2, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशउद्योग और रोजगार थीम पर मनाया मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस: सांसद...

उद्योग और रोजगार थीम पर मनाया मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस: सांसद बोले-9 पर्यटन स्थलों से हेलीकॉप्टर सेवा; 20 नवंबर से ओंकारेश्वर में शुरुआत होगी – Burhanpur (MP) News


बुरहानपुर में मध्यप्रदेश का 70वां स्थापना दिवस मनाया गया। परमानंद गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और अतिथियों ने प्रदर्शनी

.

सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने बताया कि इस वर्ष स्थापना दिवस ‘उद्योग व रोजगार’ की थीम पर राज्य उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य उद्योगों को बढ़ावा देना और रोजगार के अवसर सृजित करना है। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश को दी गई सौगातों का जिक्र किया, जिसमें 9 पर्यटन स्थलों से पीएमश्री हवाई पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत शामिल है। खंडवा लोकसभा का तीर्थस्थल ओंकारेश्वर भी इसमें शामिल है, जिसका नियमित संचालन 20 नवंबर से शुरू होगा।

मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

नेपानगर विधायक बोले-तीन नई डिजिटल पहल शुरू

नेपानगर विधायक मंजू दादू ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने नागरिकों और निवेशकों को सशक्त बनाने के लिए तीन नई डिजिटल पहल शुरू की हैं। इनमें एमपी ई-सेवा पोर्टल, इन्वेस्ट एमपी 3.0 पोर्टल और वॉश ऑन व्हील्स मोबाइल ऐप शामिल हैं।

एमपी ई-सेवा पोर्टल सभी सरकारी सेवाओं को एक मंच पर सरल और पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराएगा, जबकि इन्वेस्ट एमपी 3.0 निवेशकों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम के रूप में काम करेगा। वॉश ऑन व्हील्स मोबाइल ऐप युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ेगा और शहरी स्वच्छता सेवाओं में नई तकनीक लाएगा।

विधायक दादू ने कहा कि मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है। कार्यक्रम में मप्र पावरलूम फेडरेशन अध्यक्ष जयंती नवलखे, महापौर माधुरी अतुल पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मनोज माने, कलेक्टर हर्ष सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष गजानन महाजन, पूर्व महापौर अनिल भोसले, भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज टंडन, दिनकर पाटील, गजेंद्र पाटील, आदित्य प्रजापति, प्रकाश काले सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधि और अफसर काउंटर पर पहुंचे और निरीक्षण किया।

कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधि और अफसर काउंटर पर पहुंचे और निरीक्षण किया।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments