Monday, November 3, 2025
Homeराज्यगुजरातउधना-रक्सौल सहित 4 ट्रेनें 1 से 2 महीने रद्द रहेंगी: झांसी...

उधना-रक्सौल सहित 4 ट्रेनें 1 से 2 महीने रद्द रहेंगी: झांसी स्टेशन पर अपग्रेडेशन के चलते कई अन्य ट्रेनें वैकल्पिक मार्गों से चलेंगी – Gujarat News


उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल में स्थित वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर होने वाले बड़े अपग्रेडेशन कार्य के चलते पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। यह कार्य 25 नवंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक जारी रहेगा।

.

इस दौरान कुछ ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द किया जाएगा, जबकि कई अन्य ट्रेनों को विकल्पिक मार्गों से संचालित किया जाएगा। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक के अनुसार, झांसी स्टेशन पर चल रहे विकास कार्य के कारण रेल यातायात में अस्थायी बदलाव किए जा रहे हैं।

ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी मुंबई सेंट्रल-कटिहार, कटिहार-मुंबई सेंट्रल, उधना-सूबेदारगंज, सूबेदारगंज-उधना, अहमदाबाद-दरभंगा, दरभंगा-अहमदाबाद और बरेली-इंदौर एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें इस अवधि में ग्वालियर, गुना, बीना, कटनी, प्रयागराज और मानिकपुर जैसे स्टेशनों से होकर गुजरेंगी।

ब्लॉक के कारण ये ट्रेनें रद्द रहेंगी

ट्रेन के नाम रद्द
09043 बांद्रा-बढ़नी स्पेशल 30 नवंबर से 4 जनवरी तक
09044 बढ़नी-बांद्रा स्पेशल 1 दिसंबर से 5 जनवरी तक
05560 उधना-रक्सौल स्पेशल 30 नवंबर से 4 जनवरी तक
05559 रक्सौल-उधना स्पेशल 29 नवंबर से 3 जनवरी तक



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments