उन्नाव2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
उन्नाव के प्राचीन बड़े हनुमान मंदिर में बुधवार शाम कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली के अवसर पर दीपदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान 1100 दीपों से पूरे मंदिर प्रांगण को सजाया गया, जिससे परिसर रोशनी से जगमगा उठा।
यह कार्यक्रम गोपाल बाजपेई और राजेंद्र नाथ शुक्ला के संयोजन में हुआ। दीपदान से पहले हनुमान जी और भगवान शिव की आराधना की गई। इसके बाद भक्तों ने सामूहिक रूप से आरती उतारी और प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर भक्तों ने दीप जलाकर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।

कार्यक्रम में नर सेवा नारायण सेवा संस्था के संस्थापक विमल द्विवेदी, शिवम बाजपेई, रवि बाजपेई, आचार्य कृष्ण तिवारी, संतोष मिश्रा, मुकुंद बाजपेई, दिलीप बाजपेई, राकेश राजपूत, दीपू मिश्रा, अभिषेक तिवारी और हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक अजय त्रिवेदी सहित सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया। देर रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ती रही।

इसी क्रम में कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली के अवसर पर जिला पुलिस प्रशासन भी सक्रिय रहा। पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अखिलेश सिंह ने थाना गंगाघाट क्षेत्र के मुख्य बाजारों में प्रभारी निरीक्षक गंगाघाट के साथ पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

अधिकारियों ने आनंद घाट पहुंचकर दीपोत्सव का निरीक्षण किया। एसपी जय प्रकाश सिंह ने स्वयं भी दीप प्रज्वलित कर श्रद्धालुओं के साथ देव दीपावली का पर्व मनाया। उन्होंने घाट पर तैनात पुलिस बल को कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और श्रद्धालुओं से सौहार्द व स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। इस आयोजन से नगरवासियों में आस्था और आनंद का संचार हुआ। पूरा क्षेत्र भक्ति, दीपों की रोशनी और “हर-हर महादेव” के जयघोष से गूंज उठा।


