Last Updated:
Odisha Girl Delhi AIIMS: पुरी जिले में तीन बदमाशों द्वारा आग लगाई गई 15 वर्षीय लड़की को एम्स भुवनेश्वर से दिल्ली ले जाया गया. पीड़िता 70% झुलसी है, हालत स्थिर है. पुलिस ने बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
बेहतर इलाज के लिए पीड़िता को दिल्ली के एम्स लाया गया है.
हाइलाइट्स
- पीड़िता को भुवनेश्वर से दिल्ली AIIMS लाया गया.
- लड़की 70% झुलसी, लेकिन उसकी हालत स्थिर है.
- पुलिस ने बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू की.
भुवनेश्वर यातायात डीसीपी तपन कुमार मोहंती ने बताया कि एम्बुलेंस एम्स भुवनेश्वर से मरीज को लेकर 10 से 12 मिनट में हवाई अड्डे पहुंच गई. उन्होंने कहा कि उसे एक समर्पित मेडिकल टीम के साथ एडवांस उपकरणों से लैस एक एम्बुलेंस में ले जाया गया.
स्वास्थ्य सेवा के संदर्भ में ग्रीन कॉरिडोर का मतलब प्रतिरोपण के लिए अंगों या गंभीर रूप से बीमार मरीजों को लेकर जा रही एम्बुलेंस के मार्ग से वाहनों एवं अन्य अवराधकों को हटाना है ताकि ये एम्बुलेंस कम से कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंच सकें. उन्होंने बताया कि हवाई अड्डा पहुंचने के बाद पीड़िता को राष्ट्रीय राजधानी जाने वाली एक एयर एम्बुलेंस से ले जाया गया और फिर एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया.
#WATCH | Bhubaneswar, Odisha: The 15-year-old girl who was set on fire by miscreants at Balanga in Puri, brought to AIIMS Delhi from AIIMS Bhubaneswar for further treatment. pic.twitter.com/t4IwNm0VFn