Sunday, July 20, 2025
Homeदेशउम्मीद: ओडिशा के पुरी में आग से झुलसी पीड़िता को दिल्ली AIIMS...

उम्मीद: ओडिशा के पुरी में आग से झुलसी पीड़िता को दिल्ली AIIMS लाया गया


Last Updated:

Odisha Girl Delhi AIIMS: पुरी जिले में तीन बदमाशों द्वारा आग लगाई गई 15 वर्षीय लड़की को एम्स भुवनेश्वर से दिल्ली ले जाया गया. पीड़िता 70% झुलसी है, हालत स्थिर है. पुलिस ने बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

बेहतर इलाज के लिए पीड़िता को दिल्ली के एम्स लाया गया है.

हाइलाइट्स

  • पीड़िता को भुवनेश्वर से दिल्ली AIIMS लाया गया.
  • लड़की 70% झुलसी, लेकिन उसकी हालत स्थिर है.
  • पुलिस ने बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू की.
भुवनेश्वर. ओडिशा के पुरी जिले में तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा आग के हवाले की गई 15 वर्षीय लड़की को रविवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भुनवेश्वर से विमान के जरिए दिल्ली ले जाया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. भुवनेश्वर के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) जगमोहन मीणा ने संवाददाताओं को बताया कि मरीज को एम्स भुवनेश्वर से बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया और पुलिस बल की एक प्लाटून तैनात की गई थी.

भुवनेश्वर यातायात डीसीपी तपन कुमार मोहंती ने बताया कि एम्बुलेंस एम्स भुवनेश्वर से मरीज को लेकर 10 से 12 मिनट में हवाई अड्डे पहुंच गई. उन्होंने कहा कि उसे एक समर्पित मेडिकल टीम के साथ एडवांस उपकरणों से लैस एक एम्बुलेंस में ले जाया गया.

स्वास्थ्य सेवा के संदर्भ में ग्रीन कॉरिडोर का मतलब प्रतिरोपण के लिए अंगों या गंभीर रूप से बीमार मरीजों को लेकर जा रही एम्बुलेंस के मार्ग से वाहनों एवं अन्य अवराधकों को हटाना है ताकि ये एम्बुलेंस कम से कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंच सकें. उन्होंने बताया कि हवाई अड्डा पहुंचने के बाद पीड़िता को राष्ट्रीय राजधानी जाने वाली एक एयर एम्बुलेंस से ले जाया गया और फिर एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया.





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments