Last Updated:
अपने बेबाक अंदाज के लिए पहचानी जाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक बार फिल मुसीबत में फंस गई हैं. हाल ही में लंदन एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस का बैगेज चोरी हो गया है. ये जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट श…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- उर्वशी रौतेला का 70 लाख का बैग लंदन एयरपोर्ट पर चोरी हुआ.
- उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर मदद की गुहार लगाई.
- फैंस और सेलिब्रिटी ने एयरपोर्ट प्रशासन पर नाराजगी जताई.
बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार ऐसा उनके फैशन या किसी बयान की वजह से नहीं, बल्कि एक चोरी की घटना की वजह से है. बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ लंदन के गैटविक एयरपोर्ट पर एक हादसा हो गया है. उनके साथ 70 लाख की लूट हो गई. आखिर उर्वशी के साथ हुआ क्या था? आइए जानते हैं.
एयरपोर्ट पर 1 घंटा बैग ढूढती रही एक्ट्रेस
उर्वशी रौतेला का महंगा लग्जरी बैग चोरी हो गया है, जिसमें लगभग 70 लाख रुपये के गहने और अन्य कीमती सामान था. उर्वशी हाल ही में विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट देखने लंदन गई थीं. वह एमिरेट्स एयरलाइंस से मुंबई से लंदन जा रही थीं. गैटविक एयरपोर्ट पहुँचकर, वह अपना सामान लेने के लिए बैगेज बेल्ट की ओर दौड़ीं, लेकिन उनका महंगा क्रिश्चियन डायर ब्रांड का बैग वहां नहीं था! उन्होंने एक घंटे तक बैग ढूंढा, एयरपोर्ट अधिकारियों से संपर्क किया, लेकिन बैग का कोई पता नहीं चला.

वायरल हो रहा पोस्ट
एयरपोर्ट प्रशासन पर उठ रहे सवाल
बता दें कि एक्ट्रेस की टीम ने इस घटना को यात्रियों की सुरक्षा से जुड़ा बड़ा सवाल बताया है. उर्वशी ने यह भी कहा कि उन्होंने इस घटना के बाद एमिरेट्स एयरलाइन और गैटविक एयरपोर्ट अधिकारियों से संपर्क किया, लेकिन उन्हें कोई ठोस मदद नहीं मिली.

