Monday, July 7, 2025
Homeबॉलीवुडऋषि कपूर और मीनाक्षी शेषाद्रि की वो फिल्म, जिसमें था सुहागरात का...

ऋषि कपूर और मीनाक्षी शेषाद्रि की वो फिल्म, जिसमें था सुहागरात का सीन, कभी गोविंदा थे इस फिल्म की पहली पसंद


Last Updated:

साल 1989 में ऋषि कपूर और मीनाषी शेषाद्रि एक फिल्म लेकर आए. जिसमें मियां-बीवी के रोल में दोनों ने एक बार फिर काम किया था. चलिए दोनों की इस फिल्म के बारे में बताते हैं.

हाइलाइट्स

  • ऋषि कपूर और मीनाक्षी शेषाद्रि ने कई हिट फिल्में दी हैं
  • दोनों ने एक फिल्म में मियां-बीवी के रोल में भी काम किया था
  • जिसमें सयुंक्त परिवार की कहानी को दिखाया गया था
ऋषि कपूर ने वैसे तो करियर में ढेर सारी हीरोइनों के साथ काम किया और एक से एक सुपरहिट फिल्में दीं. ठीक ऐसे ही उनकी जोड़ी मीनाषी शेषाद्रि के साथ खूब पॉपुलर हुई.दोनों ने दामिनी से लेकर घराना में साथ में काम किया था. दोनों को ऑडियंस ने भर-भरकर प्यार दिया. ठीक ऐसे ही साल 1989 में दोनों एक फिल्म लेकर आए. जिसमें मियां-बीवी के रोल में दोनों ने बेहतरीन काम किया. चलिए दोनों की इस फिल्म के बारे में बताते हैं.

ये फिल्म है बड़े घर की बेटी. इस फिल्म में ऋषि कपूर के अपोजिट मीनाषी शेषाद्रि को कास्ट किया गया था. फिल्म में एक सुहागरात का फनी सीन भी है. जहां भोली-भाली माला गोपाल (ऋषि कपूर) की टांग खींचती है. वहीं गोपाल भी नहीं मानता और अपनी नई नवेली दुल्हन को खूब तंग करता है.

फिल्म के बारे में
फिल्म के बारे में बात करें तो इसे ठाकुर दीन दयाल की फैमिली के इर्द-गिर्द दिखाया जाता है. जहां एक जॉइंट परिवार रहता है. घर के मुखिया के साथ उसके तीन शादीशुदा बेटे भी रहते हैं मुरली, मनोहर और गिरधर. अब कैस में खटपट होती है कैसे नई नवेली बहू एडस्ट करती है ये सब इसमें दिखाया जाता है.

फिल्म की कास्ट
बड़े घर की बेटी की कहानी कादर खान, केबी पाठक और मोहनजी प्रसाद ने लिखी थी. फिल्म में शम्मी कपूर, ऋषि कपूर, मीनाषी शेषाद्रि, राज किरण, गुलशन ग्रोवर, सतीश शाह, अरुणा ईरानी से लेकर शोम आनंद जैसे सितारे थे.

authorimg

Varsha

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें

homeentertainment

ऋषि कपूर और मीनाक्षी शेषाद्रि की वो फिल्म, जिसमें था सुहागरात का सीन



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments