Saturday, July 19, 2025
Homeबॉलीवुडऋषि कपूर की हीरोइन का गाना , बोल्डनेस देख सेंसर बोर्ड की...

ऋषि कपूर की हीरोइन का गाना , बोल्डनेस देख सेंसर बोर्ड की तेज हो गई थीं धड़कनें, आज भी देखकर शर्म से झुक जाएगा सिर


Last Updated:

90 के दशक का बॉलीवुड न सिर्फ रंग-बिरंगे रोमांस और एक्शन फिल्मों के लिए जाना जाता है, बल्कि कुछ ऐसे गीतों के लिए भी याद किया जाता है, जो अपनी बोल्डनेस और डबल मीनिंग से दर्शकों और आलोचकों के बीच विवादों का कारण ब…और पढ़ें

वो गाना जिससे देखकर शर्मा जाएंगे आप

हाइलाइट्स

  • अनिल कपूर और जूही चावला का गाना ‘धक्का लगा’ विवादित रहा.
  • सेंसर बोर्ड ने गाने की बोल्डनेस और डबल मीनिंग पर आपत्ति जताई.
  • महिला संगठनों ने गाने को अपमानजनक बताते हुए बैन की मांग की.
नई दिल्ली. अनिल कपूर और जूही चावला ने अपने करियर में कई हिट और सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. दोनों की जोड़ी को भी काफी पसंद किया जाता था. लेकिन इनकी जोड़ी के ही एक गाने तो धमाल ही मचा दिया था. दोनों का शूट किया गया एक गाना तो आज भी लोग सुन ले तो कानों पर हाथ रख लेंगे. इस गाने ने सेंसर बोर्ड को भी हिला दिया था.

90 के दशक में फिल्मों में डबल मीनिंग गानों और डायलॉग्स का दौर चल पड़ा था. अनिल और जूही की फिल्म के गाना भी इन्हीं गानों में से एक है. बोल्डनेस की हदों को छू लेने वाला ये गाना ही नहीं करिश्मा कपूर का “सरकाई लो खटिया” (राजा बाबू) जैसे गाने सेंसर बोर्ड की परीक्षा ले चुके थे. लेकिन इस गाने ने उस चलन को एक कदम और आगे बढ़ा दिया.

माधुरी को टक्कर देकर जीता अवॉर्ड, तलाक के बाद बनीं 87 करोड़ की मालकिन, गोविंदा ने पहली नजर में भांप लिया था करियर

जूही-अनिल कपूर का विवादित गाना

हम बात कर रहे हैं साल 1994 में आई अनिल कपूर और जूही चावला की फिल्म ‘अंदाज’ की. इस फिल्म में अनिल कपूर और जूही चावला की जोड़ी ने दर्शकों का खूब प्यार मिला था. लेकिन इस फिल्म से जुड़ा एक गाना आज भी चर्चा का विषय बना रहता है वो गाना है, ये मालगाड़ी तू धक्का लगा, धक्का लगा रे धक्का लगा. इस गाने में जूही और अनिल कपूर ने कई ऐसे डांस मूव्स दिए हैं जो काफी विवादित हैं. इस गाने का हर शब्द अश्लील और डबल मीनिंग वाला है. गाने को उस वक्त चैनल वाले टीवी पर दिखाने से भी डरते थे.

सेंसर बोर्ड के लिए सिर दर्द बना था गाना

इस गाने को देखने और सुनने वाले दर्शक इसे भूल नहीं पाते, कुछ इसे मज़दार और मस्ती भरा मानते हैं, तो कुछ इसे उस दौर की सबसे अश्लील और डबल मीनिंग से भरी रचना कहते हैं. दरअसल, इस गाने के बोल ही नहीं, उसका फिल्मांकन और अनिल-जूही की हरकतें भी इसे एक ऐसा तड़का देती हैं, जो उस समय के सेंसर बोर्ड के लिए भी सिरदर्द बन गया था.

बता दें कि धक्का लगा’ गाने को मिल रहे व्यूज और थिएटर में सीटियां इस बात का सबूत थे कि दर्शकों को यह गाना कितना ‘एंटरटेन’ कर रहा था. लेकिन दूसरी तरफ, टीवी पर इसे दिखाने में चैनल्स को झिझक होती थी. सेंसर बोर्ड ने भी इस गाने को लेकर अपनी असहमति जताई थी और उसमें कुछ कट्स की मांग की थी. गाने में इस्तेमाल की गई भाषा और एक्सप्रेशंस को लेकर कई महिला संगठनों ने विरोध जताया था. उन्होंने इसे महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक बताया था और मांग की थी कि ऐसे गानों पर बैन लगाया जाए. हालांकि, फिल्म के मेकर्स ने इसे महज मजेदार अंदाज में फिल्माया गया रोमांटिक सॉन्ग कहकर बचाव किया गया था. जब कभी भी बॉलीवुड के बोल्ड और बेतुके गानों की बात होगी, अंदाज का यह गाना हमेशा सबसे ऊपर रहेगा.

homeentertainment

ऋषि कपूर की हीरोइन का गाना , बोल्डनेस देख सेंसर बोर्ड की तेज हो गई थीं धड़कनें



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments