Thursday, January 15, 2026
Homeबॉलीवुडऋषि कपूर संग ब्लॉकबस्टर दे चुकी ये परमसुंदरी, अमिताभ बच्चन की बनी...

ऋषि कपूर संग ब्लॉकबस्टर दे चुकी ये परमसुंदरी, अमिताभ बच्चन की बनी थी हीरोइन, जितेंद्र से आते ही तोड़ दिया रिकॉर्ड


Last Updated:

हिंदी सिनेमा की वो जानी मानी एक्ट्रेस, जो फिल्मों में आई तो लीड हीरोइन बनने थी, लेकिन किस्मत ने उन्हें कभी हीरोइन बनने नहीं दिया. अपने करियर में वह अमिताभ बच्चन, शशि कपूर और ऋषि कपूर जैसे सितारों संग काम कर चुकीं थी. लेकिन जितेंद्र संग आते ही एक्ट्रेस ने रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.ये एक्ट्रेस ताउम्र लीड हीरोइन बनने के लिए तरसती रही.

नई दिल्ली. बड़ी-बड़ी आंखें, लंबे काले घने बाल, छरहरा फिगर यानी परफेक्ट हीरोइन के इस परमसुंदरी में सारे गुण थे. एक फिल्म में तो एक्ट्रेस अमिताभ बच्चन की भी हीरोइन बनी थी. लेकिन इसके बाद वह कभी लीड हीरोइन नहीं बनी.

Adi Irani, Aruna Irani, adi irani movies, Adi Irani struggles, adi irani Sister, who is Aruna Irani Brother Adi Irani, Adi Irani Films, Adi Irani Family, adi irani baazigar, adi irani wife, आदि ईरानी, आदि ईरानी की बहन, अरूणा ईरानी, आदि ईरानी की फिल्में, आदि ईरानी क्यों बने रह गए साइड हीरो, आदि ईरानी की पत्नी

हम जिस कमसीन हसीना की बात कर रहे है, वो कोई और नहीं अरुणा ईरानी हैं. अरुणा ने अपने करियर में ज्यादातर वैंप के ही रोल निभाए हैं, हालांकि वह इंडस्ट्री में एक्ट्रेस बनने आई थीं.

Aruna irani, aruna irani age, aruna irani battle with cancer, aruna irani was diagnosed with breast cancer 2 times, aruna irani husband, अरुणा ईरानी, अरुणा ईरानी कैंसर से जंग लड़ रही थीं, अरुणा ईरानी का पति, अरुणा ईरानी की उम्र

अरुणा ने अपने करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. लेकिन ज्यादातर फिल्मों में वह नेगेटिव रोल में ही नजर आती रहीं. अरुण ने अपने करियर की शुरुआत महज 9 साल की उम्र में की थी. बावजूद इसके वह लीड एक्ट्रेस नहीं बन पाईं.

अरुणा ईरानी ने साल 1961 से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक्टिंग की दुनिया में काम करना शुरू किया था. अरुणा के भाई इंद्र कुमार, आदि ईरानी और फिरोज ईरानी भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं.

अरुणा ईरानी इंडस्ट्री में अपने डांस को लेकर भी जानी जाती थीं.उन्होंने अपने करियर में हर तरह के रोल निभाए हैं. उन्होंने मां के रोल, बहन के रोल, वैंप के रोल और कई बार सेकेंड लीड रोल भी निभाए हैं. लेकिन लीड हीरोइन बनने की चाह दिल में ही रह गई.

साल 1973 में आई ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया की फिल्म बॉबी में भी उन्होंने बेहतरीन काम किया था. फिल्म में ऋषि कपूर संग उनका एक गाना मैं शायर तो नहीं काफी पॉपुलर हुआ था. उनकी ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.

अमिताभ बच्चन के साथ वह फिल्म बॉम्बे टू गोवा में भी नजर आई थीं. इस फिल्म में उनका लीड हीरोइन बनने का सपना पूरा हुआ था. अमिताभ के साथ उनकी केमिस्ट्री भी काफी पसंद की गई थी.

mehmood aruna irani film

बता दें कि जितेंद्र के साथ तो वह फिल्म कारवां में नजर आई थीं. इस फिल्म में उन्होंने आशा पारेख को कड़ी टक्कर दी थी. इस फिल्म में वह जितेंद्र के अपोजिट नजर आई थीं. फिल्म जब चाइना में रिलीज हुई तो इसने वहां भी बंपर कमाई की थी. इस फिल्म ने कमाई के मामले में दोनों जगह मिलाकर शोले का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया था.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

ऋषि कपूर संग ब्लॉकबस्टर दे चुकी ये परमसुंदरी, अमिताभ बच्चन की बनी थी हीरोइन



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments