Wednesday, January 14, 2026
Homeबॉलीवुडएक्टर नहीं डायरेक्टर बनने की थी चाह, हिट डेब्यू के बाद लगा...

एक्टर नहीं डायरेक्टर बनने की थी चाह, हिट डेब्यू के बाद लगा फ्लॉप का ठप्पा, सुपरस्टार मामा भी नहीं बचा सके करियर


Last Updated:

एक्टिंग की दुनिया का वो हैंडसम हंक एक्टर जिसने साल 2008 में हिट फिल्म से डेब्यू किया था. फिर भी फ्लॉप फिल्मों में करियर उलझकर रह गया. डेब्यू करते ही इस एक्टर ने सभी को अपना दीवाना बना दिया था.लेकिन करियर में ज्यादातर फ्लॉप देकर ये एक्टिंग की दुनिया से कहीं गायब हो गया. अब लंबे समय से वह फिल्मी दुनिया से दूर हैं.

नई दिल्ली. बॉलीवुड का वो एक्टर जिसने करियर की शुरुआत ही इंडस्ट्री पर राज करने के लिए की थी. लेकिन किस्मत ने उसे फ्लॉप स्टार बना दिया था. कैटरीना कैफ संग भी ये एक्टर नजर आ चुका है. लेकिन बावजूद इसके करियर नहीं चमका. सुपरस्टार मामा भी इस एक्टर का करियर डूबने से बचा नहीं पाए.

करियर की पहली ही फिल्म से रातोंरात स्टार बनने वाला वो एक्टर कोई और नहीं इमरान खान हैं. करियर की शुरुआत में लोग उन्हें सुपरस्टार मामा आमिर खान की ही तरह आंकने लगे थे. लेकिन अपनी सफलता को वह कायम नहीं रख पाए और एक्टिंग की दुनिया से दूर हो गए.

इमरान खान (Imran Khan) ने साल 2008 में फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. पहली फिल्म से उन्हें बड़ी सफलता मिली थी. लड़कियां तो उनके लुक की दीवानी हो गई थखीं. लेकिन इस चमकते सितारे का करियर देखते ही देखते खत्म हो गया.

Add News18 as
Preferred Source on Google

Imran Khan reveals Aamir Khan received death threats mamu jaan Desh se bhagane ki koshish kar rahe hain kab se

चॉकलेटी बॉय इमरान खान,सुपरस्टार आमिर खान के भांजे हैं. लेकिन सुपरस्टार मामा का स्टारडम भी इमरान का डूबता करियर बचा नहीं सका. आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस रोमांटिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की थी. इसके बाद वह साल 2010 में आई ‘आई हेट लव स्टोरीज’ में भी नजर आए.

इडंस्ट्री ने उन्हें ए रोमांटिक हीरो के तौर पर एक्सेप्ट भी कर लिया था. अपने करियर में उन्होंने ‘दिल दोस्ती डांस’ और ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ जैसी फिल्मों में भी काम किया. कैटरीना कैफ का हीरो बनकर भी उन्होंने फैंस का दिल जीता. सही ट्रैक पर चलते चलते भी करियर ठप ही साबित हुआ.

साल 2011 उनके करियर के लिहाज से काफी बुरा साबित हुआ. इस साल आई फिल्म ‘ब्रेक के बाद’ उनका करियर गिरता ही चला गया. इसके बाद ‘एक मैं और एक तू’ भी फ्लॉप रही.

`साल 2015 में रिलीज हुई ‘कट्टी बट्टी’ में वह आखिर बार पर्दे पर नजर आए. इसके बाद धीरे फिल्मों से दूरी बना ली और एक्टिंग छोड़ दी.इसके बाद वह किसी फिल्म में नजर नहीं आए, आज इमरान खान अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं.

इमरान ने अपने इंटरव्यू में ये खुलासा किया था कि जब वह 2005 में भारत आए तो वह एक्टर नहीं बल्कि डायरेक्टर और राइटर बनने का सपना लेकर आए थे.ले किन इसी दौरान उनकी मुलाकात अब्बास-मस्तान से हुई और किस्मत ने उन्हें एक्टर बना दिया.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

एक्टर नहीं डायरेक्टर बनने की थी चाह, हिट डेब्यू के बाद लगा फ्लॉप का ठप्पा



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments