Monday, July 21, 2025
Homeबॉलीवुड‘एक और दिल तोड़ने वाला पल, शब्दों में बयां नहीं कर सकता’,...

‘एक और दिल तोड़ने वाला पल, शब्दों में बयां नहीं कर सकता’, जिगरी दोस्त चंद्र बरोट के निधन से टूटे अमिताभ बच्चन


Last Updated:

अमिताभ बच्चन की क्लासिक कल्ट फिल्म ‘डॉन’ के डायरेक्टर चंद्र बरोट का बीते रविवार को निधन हो गया. अमिताभ बच्चन ने निर्देशक की मौत पर दुख जताते हुए इमोशनल पोस्ट किया और कहा कि पुराने दोस्त की मौत से उनका दिल टूट ग…और पढ़ें

चंद्र बरोट का बीते रविवार को निधन हो गया.

हाइलाइट्स

  • अमिताभ बच्चन के दोस्त चंद्र बरोट का निधन.
  • चंद्र बरोट लंबे समय से बीमार थे.
  • फरहान अख्तर ने भी चंद्र बरोट को श्रद्धांजलि दी.
नई दिल्ली.   बीते रविवार को अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘डॉन’ के निर्देशक चंद्र बरोट का निधन हो गया. उनके निधन से इंडस्ट्री में शोक लहर दौड़ पड़ी. उनकी पत्नी ने फैंस को डायरेक्टर के निधन की जानकारी दी. डॉन के निर्माता और निर्देशक की मौत से अमिताभ बच्चन सदमे में हैं. उनका दिल बुरी तरह टूट गया है. दिग्गज एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर डायरेक्टर चंद्र बरोट की मौत पर शोक जताते हुए बताया कि वो सिर्फ उनके निर्देशक ही नहीं बल्कि फैमिली फ्रेंड भी थे.

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर निर्देशक को श्रद्धांजलि देते हुए दिल से संवेदनाएं व्यक्त कीं, जिन्होंने उन्हें करियर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर दी थी. बिग बी अपने पोस्ट में लिखते हैं, ‘एक और दुखद क्षण, अनुभवी अभिनेता ने अपने पोस्ट में आगे कहा, ‘प्रिय मित्र और मेरे ‘डॉन’ के निर्देशक – चंद्र बारोट का आज सुबह निधन हो गया… इस नुकसान को शब्दों में बयां करना मुश्किल है… हमने साथ काम किया, हां, लेकिन वह एक पारिवारिक मित्र थे… मैं केवल प्रार्थना कर सकता हूं.’

लंबे समय से बीमार थे ‘डॉन’ के डायरेक्टर

1978 की कल्ट क्लासिक फिल्म ‘डॉन’ के निर्देशक चंद्र बारोट का रविवार, 20 जुलाई को फेफड़ों की फाइब्रोसिस से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया. डायरेक्टर की पत्नी ने उनकी मौत की जानकारी देते हुए बताया था कि वो लगभग 7 साल से बीमार चल रहे थे. उनके निधन के बाद, फरहान अख्तर—जिन्होंने 2006 में डॉन फ्रेंचाइजी को टेकओवर किया, उन्होंने भी इमोशनल पोस्ट किया.

फरहान अख्तर ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

फरहान अख्तर ने इंस्टाग्राम पर चंद्रा बारोट की एक तस्वीर साझा की और एक भावुक नोट लिखा. तस्वीर साझा करते हुए फरहान ने लिखा, ‘ओजी डॉन के निर्देशक के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. RIP चंद्र बारोट-जी. परिवार को गहरी संवेदनाएं.’

View this post on Instagram





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments