Last Updated:
अमिताभ बच्चन की क्लासिक कल्ट फिल्म ‘डॉन’ के डायरेक्टर चंद्र बरोट का बीते रविवार को निधन हो गया. अमिताभ बच्चन ने निर्देशक की मौत पर दुख जताते हुए इमोशनल पोस्ट किया और कहा कि पुराने दोस्त की मौत से उनका दिल टूट ग…और पढ़ें
चंद्र बरोट का बीते रविवार को निधन हो गया.
हाइलाइट्स
- अमिताभ बच्चन के दोस्त चंद्र बरोट का निधन.
- चंद्र बरोट लंबे समय से बीमार थे.
- फरहान अख्तर ने भी चंद्र बरोट को श्रद्धांजलि दी.
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर निर्देशक को श्रद्धांजलि देते हुए दिल से संवेदनाएं व्यक्त कीं, जिन्होंने उन्हें करियर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर दी थी. बिग बी अपने पोस्ट में लिखते हैं, ‘एक और दुखद क्षण, अनुभवी अभिनेता ने अपने पोस्ट में आगे कहा, ‘प्रिय मित्र और मेरे ‘डॉन’ के निर्देशक – चंद्र बारोट का आज सुबह निधन हो गया… इस नुकसान को शब्दों में बयां करना मुश्किल है… हमने साथ काम किया, हां, लेकिन वह एक पारिवारिक मित्र थे… मैं केवल प्रार्थना कर सकता हूं.’
लंबे समय से बीमार थे ‘डॉन’ के डायरेक्टर
फरहान अख्तर ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
फरहान अख्तर ने इंस्टाग्राम पर चंद्रा बारोट की एक तस्वीर साझा की और एक भावुक नोट लिखा. तस्वीर साझा करते हुए फरहान ने लिखा, ‘ओजी डॉन के निर्देशक के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. RIP चंद्र बारोट-जी. परिवार को गहरी संवेदनाएं.’
View this post on Instagram