Last Updated:
Dubai Tejas Crash: भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान तेजस 21 नवंबर को दुबई एयरशो के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इस हादसे में पायलट नमांश स्याल की मौत हो गई. पिछले दो वर्षों में स्वदेशी बहुउद्देशीय लड़ाकू विमान से जुड़ी यह दूसरी दुर्घटना है. विंग कमांडर नमांश स्याल हिमाचल प्रदेश के निवासी थे.
नई दिल्ली. दुबई एयर शो 2025 में भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के तेजस लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने और विंग कमांडर नमांश स्याल की शहादत के बाद भी एयर शो को जारी रखने के आयोजकों के फैसले पर अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सवाल उठ रहे हैं. सबसे तीखी प्रतिक्रिया आई है अमेरिकी वायुसेना (USAF) के एफ-16 डेमोंस्ट्रेशन टीम के कैप्टन टेलर ‘फीमा’ हीस्टर की, जिन्होंने आयोजकों के रवैये को ‘शॉकिंग’, ‘असंवेदनशील’ और ‘गहरा असहज कर देने वाला’ बताया है.
कैप्टन हीस्टर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि जिस क्षण तेजस विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ और विंग कमांडर स्याल की मृत्यु की खबर आई, उनकी टीम का एक ही निर्णय था कि आज का शो रद्द. उनके शब्दों में, “हमने तुरंत अपने प्रदर्शन को रद्द किया. यह सम्मान का सवाल था – उस भारतीय पायलट, उसकी यूनिट और उसके परिवार के लिए.”
‘जिस शो को रुक जाना चाहिए था, वह चलता रहा’
हीस्टर के अनुसार, जिस समय उनकी टीम अपना सामान समेटकर दुखद घटना को देखते हुए चुपचाप प्रस्थान कर रही थी, उसी समय शो का माइक्रोफोन फिर से चालू हुआ, संगीत वापस शुरू हुआ और भीड़ उत्साह से अगला हवाई करतब देखने लगी. उन्होंने कहा, “मुझे लगा कि शो तुरंत बंद कर दिया जाएगा, लेकिन मैंने देखा कि अनाउंसर अब भी पूरे जोश से अगली प्रस्तुतियों का ऐलान कर रहा था – जैसे कुछ हुआ ही न हो.” उनके अनुसार, यह दृश्य किसी भी वर्दीधारी सैनिक को भीतर तक हिला सकता था – एक तरफ धुएं की काली लपटें उठ रही थीं, दूसरी ओर मंच पर तालियां बज रही थीं.
View this post on Instagram

