Sunday, July 20, 2025
Homeखेलएक, दो या तीन नहीं, वेस्टइंडीज के 5 क्रिकेटर जल्द ले सकते...

एक, दो या तीन नहीं, वेस्टइंडीज के 5 क्रिकेटर जल्द ले सकते हैं संन्यास, लिस्ट में ‘कप्तान’ भी


वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला लिया है. रसेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. उनसे पहले वेस्टइंडीज के ताबड़तोड़ विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. पूरन ने सिर्फ 29 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहकर सभी को चौंका दिया. अब इन दो खिलाड़ियों के बाद वेस्टइंडीज के 5 और क्रिकेटर जल्द ही संन्यास ले सकते हैं.

वेस्टइंडीज के ये 5 क्रिकेटर भी ले सकते हैं संन्यास

  • आंद्रे फ्लेचर

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर भी जल्द इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास कर सकते हैं. फ्लेचर 38 साल के हो गए हैं. वो वेस्टइंडीज की वनडे टीम से 2016 से ही बाहर चल रहे हैं. वहीं टी20 टीम से भी वो साल 2024 से बाहर हैं. फ्लेचर ने वेस्टइंडीज के लिए 25 वनडे और 60 टी20 मैच खेले हैं.

  • शिमरन हेटमायर

शिमरन हेटमायर का वेस्टइंडीज के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है. हेटमायर ने वेस्टइंडीज के लिए आखिरी बार टेस्ट मैच साल 2019 में खेला था. वहीं वनडे में लगभग एक साल बाद उनकी टीम में वापसी हुई थी. लेकिन वो कुछ खास नहीं कर सके. टी20 में वेस्टइंडीज के लिए उनका कोई खास प्रदर्शन नहीं रहा है. हेटमायर ने 64 मैचों में सिर्फ 121.35 की स्ट्राइक रेट से 983 रन बनाए हैं.

  • जेसन होल्डर

जेसन होल्डर एक समय वेस्टइंडीज टीम के वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान थे. लेकिन अब दोनों ही टीम से वो बाहर चल रहे हैं. वहीं टी20 क्रिकेट में वो खेलते हुए दिखते हैं. होल्डर किसी न किसी फॉर्मेट या तो फिर इंटरनेशनल क्रिकेट को ही अलविदा कह सकते हैं.

  • अकील हुसैन

अकील हुसैन वनडे टीम से लगभग दो साल से बाहर चल रहे हैं. वहीं उन्हें टेस्ट में कभी खेलने का मौका भी नहीं मिला है. ऐसे में वो इन दोनों फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं. टी20 में भी उनका कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है. उन्होंने 70 मैचों में सिर्फ 65 विकेट लिए हैं.

  • रोवमैन पॉवेल

वेस्टइंडीज टीम के पूर्व कप्तान रोवमैन पॉवेल वनडे क्रिकेट से दो साल से बाहर चल रहे हैं. वहीं टी20 क्रिकेट में भी उनसे कप्तानी छीन ली गई थी. पॉवेल को टेस्ट क्रिकेट में मौका भी नहीं मिला है. ऐसे में वो भी क्रिकेट के किसी न किसी फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें-

ब्रायन लारा के नाम नहीं एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड, इंग्लैंड का दिग्गज निकला ‘किंग’



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments