Sunday, July 20, 2025
Homeराज्यराजस्तानएक महीने में टूटी पुलिया, लोगों में रोष - Karauli News

एक महीने में टूटी पुलिया, लोगों में रोष – Karauli News


नादौती-गढ़मोरा सड़क पर रायसना के पास बनी दो पुलियों में से एक पुलिया एक महीने में ही टूट गई। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया का निर्माण घटिया सामग्री से किया गया। निर्माण के समय ही पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को इसकी शिकायत दी गई थी। इसके बावजूद ठेकेदार प

.

बारिश का पानी आने से पहले ही पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई। इससे हादसे का खतरा बना हुआ है। वाहन चालकों को रोजाना परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीण महेंद्र सिंह नेता, आराम सिंह गुर्जर और गोपाल मीणा रायसना ने बताया कि गढ़मोरा-रायसना मार्ग पर दो पुलियों का निर्माण हुआ था। इनमें से एक पुलिया हाल ही में बनी थी, जो अब टूट चुकी है।ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी से पुलिया को जल्द ठीक करवाने की मांग की। साथ ही ठेकेदार पर घटिया निर्माण के आरोप में कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों में विभाग की अनदेखी को लेकर भारी रोष है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments