क्रिकेट का खेल चाहे अभी दुनिया के कोने-कोने में ना पहुंचा हो, लेकिन इस खेल ने सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और एमएस धोनी जैसे दिग्गजों को अमीरों की लिस्ट में जगह भी दिलवाई है. इन तीनों का नाम दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में लिया जाता है, जिन्होंने ना सिर्फ क्रिकेट खेलकर बल्कि स्पॉन्सरशिप और इन्वेस्टमेंट डील के जरिए खूब सारा पैसा कमाया है. अब भारत के पूर्व खिलाड़ी और कोच रवि शास्त्री ने खिलाड़ियों की कमाई पर ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनकर आपका सिर चकरा जाएगा.
कितना कमा लेते हैं विराट-सचिन और धोनी?
स्टिक टू क्रिकेट पॉडकास्ट पर इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी माइकल वॉन ने रवि शास्त्री से पूछा कि भारतीय क्रिकेट में सुपरस्टार का दर्जा प्राप्त कर चुके खिलाड़ी कितना कमा लेते हैं. इस पर रवि शास्त्री ने जो जवाब दिया, वह सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे.
रवि शास्त्री ने बड़ा खुलासा करके बताया, “वो बहुत मोटी कमाई कर लेते हैं. ब्रांड्स के साथ स्पॉन्सरशिप डील्स से उनकी 100 करोड़ से भी ज्यादा कमाई हो जाती है.” उन्होंने यह भी बताया कि ये रकम करीब 10 मिलियन पाउंड्स से ऊपर हो सकती है. पेनल में बैठे एक व्यक्ति के मुंह से 10 मिलियन पाउंड्स सुनकर ‘Wow’ निकला.
एड्स से खूब कामाते हैं भारतीय क्रिकेटर
रवि शास्त्री ने इसी पॉडकास्ट पर एमएस धोनी, विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, “एमएस धोनी, विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर, 15-20 एड्स कर सकते हैं, ये मैं एक दिन का आंकड़ा बता रहा हूं. आप इससे भी ज्यादा कर सकते हैं क्योंकि यहां बहुत ज्यादा क्रिकेट खेला जाता है.”
विराट कोहली, एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में शामिल हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो तीनों का नेट वर्थ 1,000 करोड़ रुपये से अधिक है.
यह भी पढ़ें: