Monday, July 7, 2025
Homeखेलएजबेस्टन में क्या गिल ब्रिगेड बदल पाएगी 58 साल का इतिहास,क्या है...

एजबेस्टन में क्या गिल ब्रिगेड बदल पाएगी 58 साल का इतिहास,क्या है पिच का हाल


IND vs ENG 2nd Test :  भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा. लीड्स के मैदान पर पहला टेस्ट हारने के बाद अब भारतीय टीम पर सीरीज में वापसी का दबाव है, लेकिन चुनौती आसान नहीं है. भारत को न सिर्फ इंग्लिश परिस्थितियों से जूझना है, बल्कि एक ऐसा इतिहास बदलना है जो 58 साल से अटका पड़ा है. एजबेस्टन में भारत ने आज तक कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है.

कैसी होगी एजबेस्टन की पिच?

टेस्ट मैच से दो दिन पहले तक एजबेस्टन की पिच पर काफी घास नजर आ रही थी, जिससे ऐसा लग रहा था कि गेंदबाजों को मदद मिल सकती है, लेकिन गर्मी और धूप के कारण मैच से पहले पिच की घास काट दी जाएगी. पिच रिपोर्ट के मुताबिक अब इस पिच पर बल्लेबाजों को रन बनाने में आसानी हो सकती है.

इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स जिनके पास 58 टेस्ट मैच खेलने का अनुभव है,उनका मानना है कि एजबेस्टन में बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच होगी. उन्होंने कहा, “लीड्स में हमने 20 विकेट लेकर दिखाया कि हम गेम में कैसे वापसी कर सकते हैं. जब भारतीय बल्लेबाजों ने हमारी टीम पर दबाव बनाया, तो भी हमने लड़ाई नहीं छोड़ी. मुझे यकीन है कि यहां की पिच फिर से बैटिंग फ्रेंडली ही होगी.”

हालांकि वोक्स को लीड्स टेस्ट में केवल एक ही विकेट मिला था, लेकिन जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड की गैरमौजूदगी में इस बार उनसे ज्यादा जिम्मेदारी निभाने की उम्मीद की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि इस बार गेंदबाजों के लिए हफ्ता कठिन हो सकता है.
 
एजबेस्टन का इतिहास 

एजबेस्टन स्टेडियम भारत के लिए एक अभिशापित किला बन गया है. यहां भारत ने अब तक 8 टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें से 7 में भारत को हार मिली है, जबकि एक मैच 1986 में ड्रॉ रहा था. यानी भारत ने इस मैदान पर आज तक कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है.

2022 में जब भारत ने एजबेस्टन में आखिरी बार टेस्ट खेला था, तब भी स्क्रिप्ट लगभग वही थी जो लीड्स टेस्ट में हुई. भारत ने इंग्लैंड को 373 रन का लक्ष्य दिया और इंग्लैंड ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया था.तब कप्तानी जसप्रीत बुमराह के पास थी और इस बार संयोग से वह 2nd टेस्ट में उपलब्ध नहीं हैं. यानी भारत को इस बार बिना बुमराह के एजबेस्टन की चुनौती पार करनी है.

जोफ्रा आर्चर इस बार नहीं खेलेंगे

इंग्लैंड टीम ने दूसरे टेस्ट को लेकर एक चौंकाने वाला फैसला लिया है. चार साल बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को टीम में जगह नहीं दी गई है. उन्होंने डरहम के खिलाफ हाल ही में ससेक्स के लिए 18 ओवर में 32 रन देकर 1 विकेट लिया था. इसके बाद लग रहा था कि वह भारत के खिलाफ एजबेस्टन में वापसी करेंगे, लेकिन इंग्लैंड ने उन्हें फिलहाल आराम देने का फैसला किया है.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments