राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के एडहॉक कमेटी और खेल परिषद के बीच विवाद खत्म हो गया है। खेल परिषद ने एडहॉक कमेटी को जयपुर के SMS में घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने की अनुमति दे दी है।
.
एडहॉक कमेटी के कन्वीनर दीनदयाल कुमावत ने कहा- खेल विभाग के सचिव नीरज कुमार पवन ने हमें टूर्नामेंट के मैच के लिए सवाई मानसिंह स्टेडियम उपलब्ध कराने की बात कही है। अब यहां भविष्य में होने वाले घरेलू टूर्नामेंट करवाए जा सकेंगे।
कुमावत ने पूर्व एडहॉक कमेटी पर भी आरोप लगाए। उन्होंने कहा- पूर्व एडहॉक की एनुअल जनरल बॉडी की मीटिंग कागजी थी। अगर वह सही प्रक्रिया अपनाते तो हमें उनके किसी भी फैसले से कोई आपत्ति नहीं थी। यही बात अब हम कोर्ट में भी रखेंगे।
गुरुवार को एडहॉक कमेटी की मीटिंग थी। इसमें कमेटी से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में खिलाड़ियों को और ज्यादा सुविधा देने को लेकर मंथन किया गया।
SMS में हो सकेंगे घरेलू मैच
RCA एडहॉक कमेटी कन्वीनर दीन दयाल कुमावत ने कहा- जयपुर में घरेलू सीरीज के टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर खेल परिषद और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में सहमति बन गई है। खेल विभाग के सचिव नीरज कुमार पवन ने हमें टूर्नामेंट के मैच के लिए सवाई मानसिंह स्टेडियम उपलब्ध कराने की बात कही है। हमारी कमेटी चाहती है कि नाथद्वारा में बने स्टेडियम में भी मैच का आयोजन किया जाना चाहिए। ऐसे में स्टेडियम का निरीक्षण करने के लिए हम 19 जुलाई को नाथद्वारा जाएंगे। जयपुर के चौंप स्टेडियम के निर्माण कार्य को भी फिर से शुरू किया जाएगा।
खिलाड़ियों का रखेंगे विशेष ध्यान
कुमावत ने कहा कि क्रिकेट और खिलाड़ियों के विकास के लिए हमने जो कमेटी बनाई थी। उनके सुझाव के आधार पर भविष्य की प्लानिंग की जाएगी। उन्हीं के सुझाव के आधार पर आने वाले दिनों में टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। जिसमें इस बात का जरूर से ध्यान रखा जाएगा कि ग्राउंड से खिलाड़ियों को जहां ठहराया गया है। वह जगह कम से कम दूरी पर स्थित हो। ताकि खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा वक्त ग्राउंड पर बताएं। उन्हें ट्रैवलिंग में परेशान ना होना पड़े।

मीटिंग में सदस्य धनञ्जय सिंह खीमसर, पिंकेश पोरवाल, मोहित यादव और आशीष तिवाड़ी मौजूद रहे।
कोर्ट का फैसला होगा स्वीकार
कुमावत ने सवाई माधोपुर जिला संघ के चुनाव को लेकर कोर्ट में लगे याचिका पर भी अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि हमारा चुनाव पूरी तरह से संवैधानिक प्रक्रिया के तहत आयोजित किया गया था। हमारे पास राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का एफिलिएशन भी है। लेकिन कुछ लोग बेवजह विवाद पैदा करना चाह रहे हैं। पिछले 6 महीने से कोर्ट में उनका मामला पेंडिंग चल रहा है। भविष्य में जो भी कोर्ट फैसला करेगा, वह हमें स्वीकार होगा।
पूर्व एडहॉक की AGM सिर्फ कागजी
कुमावत ने कहा कि पूर्व एडहॉक कमेटी के सदस्य द्वारा कोर्ट में लोकपाल की नियुक्ति को लेकर याचिका दायर की गई थी। जिसको लेकर हम भी कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व एडहॉक कमेटी द्वारा एनुअल जनरल बॉडी की मीटिंग ही नहीं बुलाई थी। वह सिर्फ कागजी बैठक थी। तब AGM को लेकर किसी तरह का नोटिस जारी नहीं किया गया। मीटिंग कहां हुई थी, कौन-कौन उस वक्त उसमें मौजूद था। इसकी कोई भी तस्वीर तक सामने नहीं आई है। जिससे साफ जाहिर होता है कि उनकी लोकपाल नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी तरह गलत थी। अगर वह सही प्रक्रिया अपनाते तो हमें उनके किसी भी फैसले से कोई आपत्ति नहीं थी। यही बात अब हम कोर्ट में भी रखेंगे।
कुमावत ने कहा-

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के लंबे चुनाव को लेकर एडहॉक कमेटी पूरी तरह से सजग है। हम सबसे पहले जिला क्रिकेट संघों के लंबित चल रहे चुनाव की प्रक्रिया को पूरा करेंगे। उसके बाद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव का आयोजन समय पर करवाया जाएगा।
भूपेंद्र भाटी के खिलाफ होगा एक्शन
कुमावत ने कहा कि जोधपुर क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष भूपेंद्र भाटी के खिलाफ कार्रवाई करने की भी बात कही है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों भूपेंद्र भाटी सट्टेबाजी के मामले में पकड़ में आए थे। इसके बाद हमने जोधपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव को उनके खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। अगर जल्द से जल्द जोधपुर जिला क्रिकेट संघ ने भूपेंद्र भाटी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। तो राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी उनके खिलाफ एक्शन लेगी। हमने भाटी को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के स्कोर पैनल से बाहर कर दिया है।
बारिश के बाद होगी चैलेंजर
कुमावत ने कहा कि फिलहाल राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। ऐसे में जैसे ही बारिश का दौर खत्म होगा। हम सबसे पहले कॉल्विन शील्ड का चैलेंजर टूर्नामेंट आयोजित करेंगे। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के कैलेंडर के आधार पर राजस्थान में भी अलग-अलग कैटेगरी की प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाएगा। जिसके लिए ग्राउंड से लेकर सिलेक्शन कमेटी के गठन को लेकर लगातार मंथन जारी है। जल्द ही अंतिम फैसला कर लिया जाएगा।