Sunday, July 20, 2025
Homeबॉलीवुड'एनिमल' के रणबीर कपूर को डेट करना चाहती हैं रश्मिका मंदाना, हुईं...

‘एनिमल’ के रणबीर कपूर को डेट करना चाहती हैं रश्मिका मंदाना, हुईं ट्रोल, लोग बोले- मुंह बंद ही रखा करो…


Last Updated:

रश्मिका मंदाना ने एनिमल के रणबीर कपूर को लेकर कुछ ऐसा बोला कि लोग खफा हो गए. इतना ही नहीं अब रश्मिका को इस बयान को लेकर ट्रोल भी किया जा रहा है.

फिल्म ‘एनिमल’ में रश्मिका मंदाना ने रणबीर कपूर के साथ काम किया था.

नई दिल्ली. साउथ से बॉलीवुड तक में अपनी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस में गदर मचा रहीं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना 3 साल से लगातार सुपरहिट फिल्मों की झड़ी लगाए हुए हैं. एनिमल‘, पुष्पा 2′ से ‘छावा’ तक उन्होंने अपने किरदार से लोगों को खूब लुभाया. अक्सर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहने वालीं रश्मिका मंदाना ने हाल ही में कुछ ऐसा कह दिया, जो लोगों को बिलकुल भी पसंद नहीं आया. विजय देवरकोंडा के साथ रूमर्ड रोमांस के बीच उन्होंने जो कहा, उसके बाद लोग उन्हें मुंह बंद रखने की सलाह दे रहे हैं. क्या है ये माजरा चलिए बताते हैं.
रश्मिका मंदाना हाल ही में बरखा दत्त के साथ बातचीत करने पहुंची थीं. इस इंटरव्यू के दौरान एक महिला ने रश्मिका मंदाना से तीखा सवाल कर डाला. बातचीत में महिला ने एक्ट्रेस से पूछ डाला, क्या आप असल जिंदगी में एनिमल फिल्म को लीड किरदाररणविजयजैसे लड़के को अपना जीवन साथी चुनेंगी?

रश्मिका मंदाना ने क्या कहा? 

सवाल सुनने के बाद एक्ट्रेस में तपाक से जवाब दिया, हांअगर कोई आपसे प्यार करता है तो आप उसे बदल सकते हैं. लेकिन इसी बीच जब रश्मिका से महिला ने सवाल किया कि क्या आपको लगता है कि आप किसी को बदल सकती हैं? यह एक रोमांटिक सोच है. इसके जवाब में रश्मिका ने भी अपने प्वॉइंट को प्रूफ किया और कहा- जब आप किसी के साथ बहुत कम उम्र से बड़े होते हैं, तो दोनों ही अपनी पर्सनैलिटी बना रहे होते हैं. ऐसे में सालों बाद आप सोचते हैं. क्या तुम्हें याद है पहले तुम कैसे थे?’ और फिर समझ आता है कि हम दोनों कितना बदल चुके हैं.’ उन्होंने यह भी जोड़ा कि हो सकता है कि वो सिर्फ ‘चमत्कारी परिस्थितियों’ की बात कर रही हों.

लोगों को ऐसे प्यार पर भरोसा नहीं, हुईं ट्रोल

हालांकि, सोशल मीडिया पर यूजर्स को उनका ये ‘चमत्कारी प्यार’ का भरोसा कुछ खास नहीं भाया.एक यूजर ने लिखा, ये दुखद है कि लड़कियों को ये सिखाया जाता है कि वो लड़कों को बदल सकती हैं.’ एक ने लिखा, ‘मुझे रश्मिका मंदाना से और कुछ सुनने की जरूरत नहीं है.‘ एक और कमेंट में लिखा था, ‘एक पॉपुलर महिला को ऐसा कहते देखना शर्मनाक है. ‘ एक अन्य ने लिखा, ‘उसने यहां गड़बड़ कर दी. सही जवाब है – नहीं, मैं असल जिंदगी में एनिमल में रणबीर के किरदार को डेट नहीं करूंगी.’ एक यूजर ने लिखा- जब भी मुंह खोलती गड़बड़ कर जाती है, मेरी सलाह है मुंह बंद रखा करो…

रश्मिका-विजय देवरकोंडा को कर रही हैं डेट!

वहीं, रश्मिका की पर्सनल लाइफ भी चर्चा में रही है. खबरों के मुताबिक वो साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा को डेट कर रही हैं. हालांकि दोनों ने अभी तक इस रिश्ते की पुष्टि नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी केमिस्ट्री और साथ में स्पॉट किए जाने की खबरें लगातार सुर्खियों में रहती हैं.

authorimg

Shikha Pandey

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें

homeentertainment

‘एनिमल’ के रणबीर कपूर को डेट करना चाहती हैं रश्मिका मंदाना, हुईं ट्रोल



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments