Last Updated:
रश्मिका मंदाना ने एनिमल के रणबीर कपूर को लेकर कुछ ऐसा बोला कि लोग खफा हो गए. इतना ही नहीं अब रश्मिका को इस बयान को लेकर ट्रोल भी किया जा रहा है.
फिल्म ‘एनिमल’ में रश्मिका मंदाना ने रणबीर कपूर के साथ काम किया था.
रश्मिका मंदाना ने क्या कहा?
सवाल सुनने के बाद एक्ट्रेस में तपाक से जवाब दिया, हां…अगर कोई आपसे प्यार करता है तो आप उसे बदल सकते हैं. लेकिन इसी बीच जब रश्मिका से महिला ने सवाल किया कि क्या आपको लगता है कि आप किसी को बदल सकती हैं? यह एक रोमांटिक सोच है. इसके जवाब में रश्मिका ने भी अपने प्वॉइंट को प्रूफ किया और कहा- ‘जब आप किसी के साथ बहुत कम उम्र से बड़े होते हैं, तो दोनों ही अपनी पर्सनैलिटी बना रहे होते हैं. ऐसे में सालों बाद आप सोचते हैं. ‘क्या तुम्हें याद है पहले तुम कैसे थे?’ और फिर समझ आता है कि हम दोनों कितना बदल चुके हैं.’ उन्होंने यह भी जोड़ा कि हो सकता है कि वो सिर्फ ‘चमत्कारी परिस्थितियों’ की बात कर रही हों.
लोगों को ऐसे प्यार पर भरोसा नहीं, हुईं ट्रोल
रश्मिका-विजय देवरकोंडा को कर रही हैं डेट!
वहीं, रश्मिका की पर्सनल लाइफ भी चर्चा में रही है. खबरों के मुताबिक वो साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा को डेट कर रही हैं. हालांकि दोनों ने अभी तक इस रिश्ते की पुष्टि नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी केमिस्ट्री और साथ में स्पॉट किए जाने की खबरें लगातार सुर्खियों में रहती हैं.
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें