एमएस धोनी कई साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं और अब सिर्फ IPL में ही दो से ढाई महीने का क्रिकेट खेलते हुए दिखते हैं. इसके बावजूद वो फैंस के बीच चर्चा का केंद्र बने रहते हैं और इस बार उन्होंने जैसे ‘मैरिज काउंसलर’ का रूप अपना लिया है. उन्होंने एक विवाह समारोह में दूल्हे को ऐसी सलाह दी कि वहां मौजूद सब लोग ठहाके लगाने लगे. उन्होंने कहा कि शादीशुदा लाइफ में सभी हसबैंड को एक ही दौर से गुजरना होता है.
एमएस धोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो स्टेज पर कपल के साथ मजाक करते नजर आए. उन्होंने दूल्हे के साथ मजाक करते हुए कहा, “कुछ लोगों को आग से खेलना पसंद और ये उन्हीं में से एक है. यह मायने नहीं रखता कि आपने वर्ल्ड कप जीता है या नहीं, सभी पतियों के साथ एक जैसी स्थिति होती है.”
एमएस धोनी ने दूल्हे (उत्कर्ष) से कहा कि अगर उसे कोई गलत फहमी है, तो वो पहले भी एक बयान दे चुके हैं. वायरल वीडियो में एक एयर क्लिप दिखाया गया, जिसके माध्यम से धोनी ने दूल्हे से यह कहने का प्रयास किया कि वो यह ना समझे कि उसकी वाली अलग है. तभी उत्कर्ष ने खुद कहा, “मेरी वाली अलग नहीं है.” तभी वहां मौजूद लोग जोर-जोर से हंसने लगे.
Mahi bhai is here to end Stand Up comedians Career!!!😭🔥
Pack Your Bags Kapil Sharma saab!!!😂🙏🏻 pic.twitter.com/uLjllvFr07
— AnishCSK💛 (@TheAnishh) July 23, 2025
धोनी-साक्षी की शादी को हो गए 15 साल
एमएस धोनी ने साल 2010 में साक्षी सिंह से शादी की थी. इस रिश्ते से उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम जीवा धोनी है. इसी महीने 4 जुलाई को धोनी और साक्षी ने अपनी 15वीं सालगिरह मनाई थी. धोनी की बात करें तो उन्हें आखिरी बार IPL 2025 में खेलते देखा गया था, जहां वो चोटिल ऋतुराज गायकवाड़ की गैरमौजूदगी में CSK की कप्तानी करते दिखे थे.
यह भी पढ़ें: