Thursday, January 15, 2026
Homeराज्यराजस्तानएमओयू होल्डर्स के लिए रीको क्षेत्र में प्रत्यक्ष आवंटन योजना का सातवां...

एमओयू होल्डर्स के लिए रीको क्षेत्र में प्रत्यक्ष आवंटन योजना का सातवां चरण शुरू किया – Balotra News


.

राइजिंग राजस्थान में एमओयू करने वाले निवेशकों के लिए रीको औद्योगिक क्षेत्रों में भूखंड की आरक्षित दर पर प्रत्यक्ष आवंटन योजना के सातवें चरण को 5 दिसंबर से प्रारंभ किया गया है। एवं भूखंड आवंटन के लिए 18 दिसंबर तक आवेदन कर सकते है। इसके लिए आवेदक रीको की वेबसाइट www.riico.co.in पर उपलब्ध प्रत्यक्ष आवंटन योजना से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर सकेंगे। इकाई प्रभारी कुलदीप दाधीच ने बताया कि प्रत्यक्ष आवंटन योजना के सातवें चरण में रीको इकाई कार्यालय बालोतरा के अधीन जिला बाड़मेर व बालोतरा में आरक्षित व अनारक्षित श्रेणी के कुल 333 औद्योगिक भूखंडों एवं 6 लॉजिस्टिक भूखंडों को प्रत्यक्ष आवंटन योजना में उपलब्ध है।

इसमें औद्योगिक क्षेत्र बोरावास कलावा प्रथम चरण (राजस्थान पेट्रो जॉन) में विभिन्न आरक्षित श्रेणियों के लिए 11 भूखंड तथा अनारक्षित श्रेणी के लिए 34 भूखंड, औद्योगिक क्षेत्र मोकलसर में अनारक्षित श्रेणी के 6 भूखंड, औद्योगिक क्षेत्र चौहटन में विभिन्न श्रे​णियों के लिए आरक्षित 5 भूखंड एवं अनारक्षित श्रेणी के लिए 73 भूखंड, श्रीराम जानकी औद्योगिक क्षेत्र रामसर में विभिन्न श्रे​णियों के लिए आरक्षित 3 भूखंड एवं अनारक्षित श्रेणी के लिए 30 भूखंड, श्रीराम जानकी औद्योगिक क्षेत्र धर्मपुरा में विभिन्न श्रे​णियों के लिए आरक्षित 15 भूखंड एवं अनारक्षित श्रेणी के लिए 55 भूखंड तथा औद्योगिक क्षेत्र शिव में विभिन्न श्रेणियों के लिए आरक्षित 9 भूखंड एवं अनारक्षित श्रेणी के लिए 92 भूखंड उपलब्ध है।

इन भूखंडों पर एमओयू होल्डर्स 18 दिसंबर तक आवेदन शुल्क व अमानत राशि जमा करवाकर भाग ले सकते हैं। जिनकी ई-लॉटरी 23 दिसंबर को प्रस्तावित है। इस योजना के सम्बन्ध में किसी प्रकार की अधिक जानकारी व सहायता के लिए वेबसाइट पर दिए गए हेल्पलाइन नंबर अथवा रीको इकाई कार्यालय बालोतरा व उप-इकाई कार्यालय बाड़मेर में संपर्क कर सकते हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments