सांकेतिक फोटो
अगर आप नौकरी की खोज कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कंसल्टेंट और जूनियर कंसल्टेंट के पद पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर 2025 है, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें। बता दें कि यह भर्ती पूरी तरह से कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी।
आवेदन करने की आयु सीमा?
कंसल्टेंट पद के लिए आवेदन के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए मेक्सिमम एज लिमिट 40 वर्ष है।
जूनियर कंसल्टेंट पद के लिए आवेदन के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए मेक्सिमम एज लिमिट 35 वर्ष है।
आवेदन करने की शैक्षिक योग्यता?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु आवेदकों के पास इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी इन इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
इसके अलावा कंसल्टेंट पद के लिए उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट/ एग्जिक्यूशन और टेंडरिंग का 5 से 8 साल का एक्सपीरिएंस होना चाहिए। वहीं जूनियर कंसल्टेंट पद के लिए इसी क्षेत्र में 3 से 5 साल का एक्सपीरिएंस होना चाहिए।
सैलरी विवरण?
कंसल्टेंट पद पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदावरों को 1,20,000 रुपये सैलरी मिलेगी।
जूनियर कंसल्टेंट पद पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदावरों को 1,00,000 रुपये सैलरी मिलेगी।
कैसे करें आवेदन
नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र भर सकते हैं।
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद करियर टैब पर जाएं।
- इसके बाद संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपने आपको रजिस्टर करें।
- अब अपने आवेदन पत्र को भरें और जमा करें।
- आखिरी में एक प्रिंटआउट ले लें।

