Monday, July 7, 2025
Homeदेशएयरफोर्स डे की परेड हिंडन में, महीने भर बाद एरियल डिस्प्ले गुवाहाटी...

एयरफोर्स डे की परेड हिंडन में, महीने भर बाद एरियल डिस्प्ले गुवाहाटी में, पहली बार ऐसा प्लान हो रहा है, लेकिन क्यों?


Last Updated:

AIRFORCE DAY: पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय वायुसेना के सभी कमांड ने अपनी भागीदारी निभाई. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद 8 अक्टूबर 2025 को होने वाले एयरफोर्स डे का आयोजन बेहद खास होगा. ऑपरेशन सिंदूर में एयरफोर्स ने …और पढ़ें

पहली बार ऐसा एयरफोर्स डे हो रहा है प्लान

हाइलाइट्स

  • एयरफोर्स डे की परेड हिंडन में होगी.
  • एरियल डिस्प्ले एक महीने बाद गुवाहाटी में होगा.
  • पहली बार परेड और डिस्प्ले अलग-अलग जगह होंगे.
AIRFORCE DAY: साल 2025 का एयरफोर्स डे कई मायनों में खास होने वाला है. पहला तो यह कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहला समारोह है. भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को अपनी ताकत का ट्रेलर दिखाया. पूरी दुनिया ने देखा कि तीनों सेनाओं ने तालमेल और समन्वय से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. इस ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के घर में घुसकर मारा. इसका जश्न भी जबरदस्त तरीके से मनाना तो लाजमी है. एक और चीज है जो होने जा रही है वह भी बेहद खास है. वो है इस साल गाजियाबाद के हिंडन में इसे आयोजित किया जा रहा है. तीन साल बाद फिर से समारोह हिंडन का नंबर आया है. लेकिन यहां सिर्फ परेड होगी और एरियल डिस्प्ले एक महीने बाद गुवाहाटी में प्लान हो रहा है. हालांकि इसके बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक रूप से जानकारी साझा नहीं की गई है कि ऐसा क्यों प्लान किया जा रहा है.

पीएम के सुझाव के बाद से आयोजन दिल्ली से बाहर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को यह सुझाव दिया था कि जितने भी सेना से संबंधित कार्यक्रम हैं, उन्हें दिल्ली की चारदीवारी के बाहर लेकर जाएं, ताकि देश के अलग-अलग हिस्सों के लोग भी उनके साथ जुड़ सकें. हुआ भी ऐसा ही. 2021 के बाद से वायुसेना दिवस भी हिंडन एयरबेस के अलावा अलग-अलग हिस्सों में आयोजित किया गया. साल 2022 में चंडीगढ़ एयर बेस पर परेड हुई तो उसका फ्लाईपास्ट सुखना लेक पर हुआ. हजारों की संख्या में लोगों ने इसे देखा. 2023 में प्रयागराज में वायुसेना दिवस आयोजित किया गया. इसकी परेड भी एयरफोर्स स्टेशन पर आयोजित की गई थी और शाम को संगम के तट पर इसका फ्लाईपास्ट हुआ था. पिछले साल 2024 में वायुसेना दिवस का समारोह तमिलनाडु के तांबरम में हुआ तो फ्लाई पास्ट मरीना बीच पर आयोजित किया गया था, जिसे देखने के लिए लाखों लोग इकट्ठा हुए थे. 2022 से पहले हिंडन में ही वायुसेना दिवस आयोजित किया जाता रहा था. इसकी परेड सुबह हिंडन में होती थी तो उसके तुरंत बाद एरियल डिस्प्ले के बाद दोपहर तक समारोह का समापन हो जाता था. इस बार वायुसेना दिवस की परेड तो हिंडन में आयोजित होगी लेकिन इसका फ्लाईपास्ट या कहें एरियल डिस्प्ले गुवाहाटी में प्लान किया जा रहा है.

क्या हो सकती है वजह?
8 अक्टूबर के बाद नवंबर में एयरफोर्स डे के डिस्प्ले के पीछे कई वजह हो सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक हमेशा से ही हिंडन में बर्ड हिट का खतरा बना रहता है. एयरफोर्स स्टेशन के पास आबादी बहुत है. एयरफोर्स डे से 15-20 दिन पहले बाकायदा हिंडन के आसपास रहने वाले लोगों के लिए एडवायजरी जारी की जाती है, जिसमें साफ कहा जाता है कि खुले में कूड़ा, खाने का सामान ना फेंके ताकि चिड़ियां उन इलाकों में ना उड़ सकें. इसके अलावा एक वजह यह भी हो सकती है कि दिल्ली का एयरस्पेस सबसे ज्यादा व्यस्त एयरस्पेस में से एक है. ऐसे में एयरफोर्स डे की रिहर्सल के चलते कई कई दिन तक एयरफोर्स की उड़ान के लिए नो फ्लाई जोन बन जाता है. यानी की हवाई यातायात बाधित होता है. सूत्रों के मुताबिक नवंबर में गुवाहाटी में फ्लाईपास्ट का आयोजन की प्लानिंग भी इसलिए हो सकती है क्योंकि वही समय वहां पर फ्लाइंग के लिए मुफीद है. सूत्रों की माने तो अभी यह प्लानिंग फेज में है.

homenation

एयरफोर्स डे की परेड हिंडन में, महीने भर बाद एरियल डिस्प्ले गुवाहाटी में



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments