Monday, November 3, 2025
Homeराज्यदिल्लीएयरफोर्स-डे पर परोसी गईं पाकिस्तानी शहरों के नाम की डिशेज: रावलपिंडी...

एयरफोर्स-डे पर परोसी गईं पाकिस्तानी शहरों के नाम की डिशेज: रावलपिंडी चिकन टिक्का से बहावलपुर नान तक, ये ऑपरेशन सिंदूर के टारगेट थे


  • Hindi News
  • National
  • IAF Dinner Menu; Operation Sindoor Rawalpindi Balakot PoK | | India Pakistan War

नई दिल्ली35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू सहित भाजपा के कई नेताओं ने X पर एयरफोर्स-डे का मेन्यू शेयर किया है।

इंडियन एयरफोर्स की 93वीं एनिवर्सरी बुधवार को मनाई गई। एयरफोर्स-डे सेलिब्रेशन के डिनर का मेन्यू वायरल हो रहा है। डिनर में परोसी गई डिशेज के नाम पाकिस्तान के उन जगहों पर थे, जिन्हें ऑपरेशन सिंदूर के दौरान निशाना बनाया गया था।

एयरफोर्स-डे पर डिनर में रावलपिंडी चिकन टिक्का मसाला, रफीकी रहरा मटन, भोलारी पनीर मेथी मलाई, सुक्कुर शाम सवेरा कोफ्ता, सरगोधा दाल मखनी, जकोबाबाद मेवा पुलाव और बहावलपुर नान डिशेज परोसी गईं। मिठाई में बालाकोट तिरामिसु, मुजफ्फराबाद कुल्फी फालूदा और मुरीदके मीठा पान शामिल थे।

अब वायुसेना के डिनर मेन्यू पर एक नजर डालिए…

बता दें कि भारतीय वायुसेना ने इसी साल 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। इनमें मुरीदके और बहावलपुर में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के हेडक्वार्टर भी शामिल थे।

भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के सरगोधा, रहीम यार खान, नूर खान (चकलाला), सुक्कुर, भोलारी, जैकोबाबाद एयरबेस को भी टारगेट किया था। वायुसेना ने इनकी सैटेलाइट तस्वीरें भी जारी की थीं, जिनमें हमले से पहले और हमले के बाद के हालात बताए थे। एयरफोर्स-डे के डिनर पर इन्हीं शहरों के नाम पर मेन्यू तैयार किया गया था।

रिजिजू ने कहा- अब वायुसेना का मेन्यू भी न्यू नॉर्मल का संदेश देता है केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने X पर एयरफोर्स का मेन्यू शेयर करते हुए लिखा- एयरफोर्स डे के खास मौके पर भारतीय वायुसेना ने दिलचस्प मेन्यू तैयार किया। वायुसेना के मेन्यू में उन पाकिस्तानी एयरबेस के नाम पर व्यंजन थे, जिन पर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बमबारी की गई थी।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने X पर एयरफोर्स का मेन्यू शेयर करते हुए लिखा- व्यंजन परोसने से लेकर न्याय दिलाने तक, अब भारतीय वायुसेना का मेन्यू भी न्यू नॉर्मल का संदेश देता है। वो दिन गए जब 26/11 की घटना होती थी और कोई कार्रवाई नहीं की जाती थी। अब नया मॉडल आ गया है। घर में घुस कर मारो।

ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानिए…. भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में 7 मई को रात डेढ़ बजे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकियों के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। सेना ने कहा था कि इस स्ट्राइक में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे।

पाकिस्तान के सरकारी मीडिया के मुताबिक भारत ने कोटली, बहावलपुर, मुरीदके, बाग और मुजफ्फराबाद में अटैक किया थे। इसमें आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हेडक्वॉर्टर और जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर का ठिकाना भी शामिल था।

……………………..

ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

IAF चीफ बोले- ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के 12 एयरक्राफ्ट तबाह, 6 विमानों को एयरबेस पर नष्ट किया

वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल एपी सिंह ने 3 अक्टूबर को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के करीब 12 से 13 विमान तबाह किए गए थे। न्यूज एजेंसी PTI ने वायुसेना प्रमुख के हवाले से बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के पांच फाइटर जेट और एक C-130 (ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट) को जमीन पर तबाह किया। ये विमान पाकिस्तान के एयरबेस और हैंगर (विमानों की पार्किंग) पर खड़े थे। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments