एशिया कप 2025 की शुरुआत जल्द ही होने वाली है. इस साल एशिया कप का आयोजन टी20 फॉर्मेट में होगा. 2025 एशिया कप 5 सितंबर से 21 सितंबर तक खेला जाएगा. एशिया कप की मेजबानी दुबई और अबू धाबी करने वाला है. एशिया कप के इतिहास की बात करें तो इसकी शुरुआत आज से 41 साल पहले हुई थी. एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी. वहीं एशिया कप साल 2016 से कभी टी20 तो कभी वनडे फॉर्मेट में खेला जाता है. यहां जानिए कैसे तय होता है इसका फॉर्मेट.
कैसे तय होता है एशिया कप का फॉर्मेट?
एशिया कप पहली बार साल 1984 में खेला गया. उस समय सिर्फ भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें ही इस टूर्नामेंट का हिस्सा थीं. इसके बाद धीरे-धीरे और भी टीमें एशिया कप से जुड़ी हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार 8 टीमें एशिया कप 2025 का हिस्सा होंगी. एशिया कप 1984 से लेकर 2014 तक वनडे फॉर्मेट में खेला गया. इसके बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल ने साल 2016 में इसे टी20 फॉर्मेट में भी आयोजित करने का फैसला लिया.
एशिया कप का फॉर्मेट इस बात पर निर्भर करता है कि उसी साल या उसके आस-पास कौन-सा बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट होना है. अगर वनडे वर्ल्ड कप होने वाला है, तो एशिया कप 50 ओवर का होता है. वहीं अगर टी20 वर्ल्ड कप है, तो एशिया कप 20 ओवर का खेला जाता है.
उदाहरण के तौर पर, 2016 और 2022 में एशिया कप टी20 फॉर्मेट में हुआ, क्योंकि उसी साल टी20 वर्ल्ड कप था. वहीं 2018 और 2023 में यह वनडे फॉर्मेट में हुआ. क्योंकि उस समय वनडे वर्ल्ड कप नजदीक था. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है, क्योंकि अगले साल 2026 में टी20 वर्ल्ड कप होने वाला है.
भारत ने सबसे ज्यादा बार जीता है एशिया कप का खिताब
भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा बार एशिया कप का खिताब जीता है. टीम इंडिया ने कुल 8 बार एशिया कप अपने नाम किया है. वहीं श्रीलंका ने 6 बार खिताब जीता है, जबकि पाकिस्तान ने दो बार जीता है.
यह भी पढ़ें-