Monday, November 3, 2025
Homeखेलएशिया कप के सुपर-4 में पहुंची टीम इंडिया, जानें अब तक किन...

एशिया कप के सुपर-4 में पहुंची टीम इंडिया, जानें अब तक किन टीमों ने किया क्वालीफाई?


भारत एशिया कप 2025 में सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करने वाला पहला देश बन गया है. जैसे ही यूएई ने ओमान को 42 रनों से हराया, वैसे ही टीम इंडिया ने सुपर-4 में जगह पक्की कर ली. बीते रविवार पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट की जीत के बाद भारतीय टीम का क्वालीफिकेशन लगभग पक्का हो गया था, लेकिन ओमान की हार के साथ ही भारतीय टीम औपचारिक रूप से सुपर-4 में पहुंच गई है.

सोमवार को 2025 एशिया कप का सातवां मैच यूएई और ओमान के बीच खेला गया. इस मैच में यूएई ने पहले खेलते हुए 172 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में ओमान की पूरी टीम 130 रनों पर सिमट गई और 42 रनों से मैच हार गई.

भारत ने किया सुपर-4 के लिए क्वालीफाई

भारतीय टीम सुपर-4 में जाने वाली पहली टीम बनी है. भारत के अभी 4 अंक हैं और अभी उसका एक मैच बचा है, जो 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेला जाना है. आशंका है कि पाकिस्तान ही ग्रुप A से सुपर-4 में जाने वाली दूसरी टीम बनेगी, लेकिन यूएई की उम्मीद भी अभी खत्म नहीं हुई है. वहीं ओमान अगले मैच में भारत को हरा भी देता है तो उसके सिर्फ 2 अंक होंगे. वहीं पाकिस्तान बनाम यूएई में से कोई एक टीम ही चार अंकों तक जा पाएगी. इसलिए भारतीय टीम का सुपर-4 से बाहर होना अब असंभव है.

अब तक किन टीमों ने किया क्वालीफाई?

अब तक दोनों ग्रुप में सिर्फ भारतीय टीम ने ही सुपर-4 में प्रवेश पाया है. ग्रुप A पर नजर डालें तो भारत के अलावा पाकिस्तान और यूएई में से कोई एक टीम ही क्वालीफाई कर पाएगी. दूसरी ओर ग्रुप बी पर नजर डालें तो उसमें अफगानिस्तान एक जीत के बाद फिलहाल टॉप पर विराजमान है. वहीं श्रीलंका 2 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है.

यह भी पढ़ें:

UAE vs Oman Asia Cup 2025: कप्तान मुहम्मद वसीम की रिकॉर्डतोड़ पारी ने दिलाई UAE को बंपर जीत, ओमान को 42 रनों से रौंदा



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments